कोरोना मरीज 1 लाख 45 हजार पार, 24 घंटे में 6,535 नए केस, 146 की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में हर रोज कोरोना की संख्या रेकॉर्ड तोड़ रही है। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा बुरा हाल है। राजधानी दिल्ली में कोविड-19 मरीजों की संख्या डरा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार अब तक 1,45,380 लोग कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं जबकि 60,491 लोग इस जानलेवा बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में देश में करोना के 6,535 नए केस मिले हैं जबकि 146 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के कारण 4,167 लोगों की मौत भी हुई है।

भारत में कोरोना के 60 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ 5 शहरों में हैं. सबसे ज्यादा 52667 पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद 17082 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है ।

गुजरात में कोविड 19 के 14460 मामले हैं, जबकि राजधानी दिल्ली में कोविड 19 केसों की संख्या 14053 है. इस बीच देश में 60 दिनों बाद विमान सेवाएं शुरू हो गई है ।

अमेरिका में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा करीब एक लाख तक पहुंच गया है। हालांकि, इससे बेपरवाह देश के सभी 50 प्रांतों ने लॉकडाउन में छूट का ऐलान कर दिया है।

अमेरिकी शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर टीका न बना और संक्रमण ऐसे ही बढ़ता रहा तो देश में 50 से 60 लाख महामारी की चपेट में आएंगे। वहीं मौतों का आंकड़ा 2024 तक 14 लाख तक पहुंच सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.