नकली अधिकारी बन लूटी थी एक्सप्रेसवे से करोड़ो की चाँदी, ग्रेटर नॉएडा पुलिस ने पकड़ पहुँचाया असली हवालात
ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA
(11/04/18) ग्रेटर नॉएडा :–
ग्रेटर नोएडा पुलिस को आज सुबह एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है | कुछ दिन पहले जेवर थाना के अंतर्गत 618 किलों चाँदी की लूट को बदमाशों द्धारा यमुना एक्सप्रेसवे पर अंजाम दिया गया था | शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया गया था की लूट को अंजाम देने आये गैंग में किसी ने पुलिस के कपडे भी पहने थे साथ ही नीली बत्ती लगी गाडी का भी इस्तेमाल किया गया था।
इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई और जोरशोर से खोजबीन शुरू कर दी गई। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इस मामले में तीन टीमों को लगाकर लूटेरों की तलाश में जगह जगह घेराबंदी की | वही आज इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए जेवर टोल के पास घेराबंदी करके 4 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया।
इन लूटेरों से पुलिस ने 518 किलों चाँदी के साथ लूटी हुई इनोवा कार भी बरामद की गयी | साथ ही इस मामले का खुलासा करते हुए एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की 3 अप्रैल को ब्लू डार्ट कंपनी संजय पैलेस आगरा से चालक अमित कुमार व सतवीर सिंह गाड़ी में लोड 618 किलों चाँदी की ज्वैलरी लेकर दिल्ली में डिलीवरी करने जा रहे थे , वही रास्ते में करीब दोपहर के 2 बजे एक व्यक्ति द्धारा खाकी बर्दी पहनकर कागज चेक करने के बहाने गाड़ी को ड्राइवर की मदद से रोक लिया | वही दूसरी तरफ पीछे से आई फोर्चुनर में बैठे बदमाशों द्धारा चाँदी लदी गाड़ी को लेकर फरार हो गए , वही थोड़ी दूर आगे चलकर गनमैन को बंधक बना लिया | साथ ही पकड़े बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया की इस मामले में चालक भी शामिल था , जिसने पूरी जानकारी दी थी की किस दिन चाँदी लेकर दिल्ली जाएगा |