नोएडा में बसपा के पूर्व मंत्री के घर में दिनदहाड़े चोरी, चोर हुए सीसीटीवी में कैद

Abhishek Sharma (Photo-Video) Lokesh Goswami Tennews

Galgotias Ad

Noida (06/08/19) :* बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुधीर गोयल के आवास पर दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। पूर्व मंत्री के सेक्टर-19 स्थित आवास पर हुई चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले भी पूर्व मंत्री के घर पर चोरी हो चुकी है।



सुधीर गोयल उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उनके सेक्‍टर-19 स्थित घर पर सोमवार दोपहर चोरी की यह वारदात हुई है। सुधीर गोयल परिवार के साथ लखनऊ में रहते हैं। उनका यहां पर भी मकान है। फिलहाल वह नोएडा स्थित घर में आए हुए हैं। सोमवार दोपहर को वह कहीं बाहर गए हुए थे। शाम को सुधीर गोयल वापस घर पहुंचे।

वीडियो में दिख रहा है क‍ि एक चोर खिड़की का शीशा तोड़कर घर में दाखिल हो रहा है। इसके बाद उसने घर में लगीं नल की टोटियां तक तोड़ दीं। सेक्‍टर-20 पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है क‍ि इससे पहले भी उनके यहां दो बार चोरी हो चुकी है। इस बार चोरी की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पूर्व मंत्री सुधीर गोयल ने बताया कि वह जब आए तो दरवाजा खुला हुआ था। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। वह व्‍हीलचेयर पर थे। उन्‍होंने थाना प्रभारी को फोन किया तो बताया गया कि वह एसएसपी के यहां मीटिंग में हैं। उन्‍होंने चोरी के विषय में बताया।

इसके बाद उन्‍होंने फिर से फोन किया तो दूसरी तरफ से चाैकी इंचार्ज को सूचना देने को कहा गया। उन्‍होंने एसएसपी को फोन और एसएमएस किया लेकिन नो रिप्‍लाई हुआ। इसके बाद उन्‍होंने डीजीपी को फोन किया तो उन्‍होंने 100 नंबर पर फोन करने को कहा। 100 नंबर पर सूचना देने के दौरान ही चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच चुके थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.