सुपर टेक घर की छत गिरी, बाल-बाल बचा बच्चा

PHOTO,VIDEO.- TEN NEWS

SUPERTECH

STORY- BY ROHIT SHARMA- TEN NEWS

सुपरटेक इको विलेज 1 में गिरी छत सो रहा बच्चा बाल बाल बचा नेफोमा ने मांग की सभी बिल्डरों की क़्वालिटी की जांच कराए योगी सरकार ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुपरटेक बिल्डर की इको विलेज 1 में ए1 टावर में मोहित मिश्रा का परिवार रहता है मोहित मिश्रा ने बताया कि सुबह मेरा बेटा बेड पर सो रहा था अचानक 3″ मोटा काफी चोडा सीमेंट का एक हिस्सा आकर बेड पर गिर गया वो तो भगवान का शुक्र था बच्चे ने उसी टाइम करवट ले ली थी नही तो मेरी तो इस बिल्डर ने दुनिया ही उजाड़ दी थी पूरा परिवार गहरे सदमे में है, बिल्डर के खिलाफ एफआईआर के लिए एप्पलीकेशन दे दी है
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया नेफोमा मांग करती है ऐसे बिल्डर जो बॉयर्स की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है पहले बॉयर्स को पोजेशन के नाम पर परेशान किया एक्स्ट्रा चार्ज लिए किसी तरह घर दिया लेकिन ऐसे की एक दो महीने में ही छत गिरने लग गयी, सभी बिल्डरो के प्रोजेक्ट की कंस्ट्रक्शन क़्वालिटी की योगी सरकार जांच कराए और बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्यवाही करे क्योकि लाखों बॉयर्स की जिंदगी का सवाल है, बिल्डरों ने बॉयर्स को जी भर के लूटा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.