रोटरी क्लब ग्रीन द्वारा कासना मे निकाली स्कूल चलो अभियान रैली

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  ROTARY PHOTO 2आज रोटरी क्लब ग्रीन द्वारा कासना मे निकाली गयी स्कूल चलो अभियान रैली क्लब के पूर्व अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया रोटरी क्लब पिछले कई वर्षो से ग्रामीण इलाको में रैली निकाल रहा है। इस वर्ष कासना ग्राम में  रैली के आयोजन का मकसद अशिक्षित बच्चो के परिवार के सदस्यों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना व बच्चो को स्कूल में दाखिला करवाने के लिऐ जागरूक करना है रैली में अमीचन्द इण्टर स्कूल कासना व प्राइमरी स्कूल के बच्चो ने भाग लिया इस  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बच्चू सिंह जी ( सिटी मजिस्ट्रेट ) ने अमीचन्द इण्टर कॉलिज की असेम्बली में बच्चों , अध्यापक व रोटेरियन को अपने आध्यात्मिक विचारो से सराबोर कर दिया।मुख्य अतिथि व असिस्टेंट गवर्नर कुलदीप गर्ग जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम मे अमीचन्द कॉलिज के प्रिंसिपल डा अशोक कुमार द्विवेदी , रामपाल सिंह  एन पी आर सी कासना रामकुमार शर्मा , प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पावती जी व ग्राम प्रधान इन्द्रजीत सिंह जी का विशेष सहयोग रहा।रोटरी क्लब से कपिल गुप्ता, विनोद कसाना, प्रवीण गर्ग, मुकुल गोयल, एम पी सिंह,  रविंद्र भाटी, प्रीति अग्रवाल, अशोक अग्रवाल व आशुतोष अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.