आरटीओ विभाग की जांच में अनफिट मिले नॉएडा-ग्रेटर नॉएडा के 106 स्कूली वाहन!
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS
नोएडा – आरटीओ प्रवर्तन दल की टीम आज नोएडा सेक्टर 61 स्थित सिटी पब्लिक स्कूल और , अगर किसी भी स्कूल की अनफिट बस व वैन सड़क पर चलती पाई जाती है तो आरटीओ विभाग बस एव वैन को जब्त करके सील किया जाएगा ,और स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करेगा ।
सेक्टर 52 स्थित नोड्डी प्ले स्कूल के साथ और स्कूलों मैं चलने वाली बसे व वैन की जांच इसके लिए कई स्कूलों को किया चिनिहत गया । इसके साथ ही स्कूल प्रबधंको को भी अनफिट स्कूल बसों एव स्कूल वेनो में पूरी तरह से फीट करके इसकी रिपोर्ट आरटीओ विभाग को तुरंत दे
आरटीओ प्रवर्तन दल के हिमेश तिवारी ने बताया की पूरे जनपद में 1136 स्कूल बसे एव वैन है और इनमें से 106 बसे अनफिट है , जो तकरीबन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बड़े स्कूल में है विभाग पूरी तरह से जांच में जुटा है । शासन के आदेशनुसार अनफिट स्कूल बसो पर सख्त से सख्त करवाई करके कानूनी करवाई की जाएगी
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.