ग्रेटर नोएडा : सहोदया स्कूल्स काम्प्लेक्स एनसीआर ने ग्रेडस इंटरनेशनल स्कूल में किया शिक्षक सम्मान समारोह , पढ़े पूरी खबर 

Ten News Network

ग्रेटर नोएडा :– सहोदया स्कूल्स काम्प्लेक्स एनसीआर ईस्ट एवं एडूटॉक के संयुक्त तत्वाधान में ग्रेटर नोएडा के ग्रेडस इंटरनेशनल स्कूल में प्रबन्धक/शिक्षक सम्मान समारोह के साथ- साथ समूह की बैठक आयोजन किया गया।

आपको बता दे की इस समारोह की अध्यक्षता सहोदया स्कूल्स कॉन्प्लेक्स एनसीआर ईस्ट की अध्यक्षा एवं प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा ने की। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी श्रीचंद शर्मा थे, लेकिन किसी कारणवश इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए, जिसके चलते एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने अपने बेटे अविनाश शर्मा को इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप भेजा, साथ ही एमएलसी श्रीचंद शर्मा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम इस कार्यक्रम में जुड़े |

इस समारोह में एनसीआर ईस्ट सहोदया समूह ईस्ट के लगभग 70 विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सहोदया समूह की इस बैठक में कोरोना काल के दौरान अव्यवस्थित शिक्षण व्यवस्था को सुचारू ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए अनेक बिंदुओं पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

समूह के सभी विद्यालयों में सरकारी आदेश एवं नियमावली के अनुसार शिक्षण कार्य सुचारू ढंग से संचालित है। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के पाठ्यक्रम एवं प्रश्न पत्रों में बदलाव को देखते हुए समूह के द्वारा बोर्ड आधारित परीक्षाएँ एक से ज्यादा बार कराने का निर्णय लिया गया।

समूह की सचिव गुरप्रीत सिँह ने बताया कि सभी विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ सितंबर माह के तीसरे व चौथे सप्ताह में कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाले प्रबन्धक एवं शिक्षकों को मुख्य अतिथि अविनाश शर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मानित शिक्षाविदों में शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ गौतबुद्धनगर भाजपा के जिला संयोजक धर्मेंद्र शर्मा,  जिला सह संयोजक हरीश कुमार शर्मा, जिला सह संयोजक यशराज नागर तथा शिक्षक प्रकोष्ठ गौतम बुद्ध नगर भाजपा के जिला संयोजक कुलभूषण शर्मा,  जिला सह संयोजक सुधीर शर्मा, जिला सह संयोजक आर पी शर्मा को मुख्य रूप से सम्मानित किया गया।

वही दूसरी तरफ इस कार्यक्रम द मंथन स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम कुमार मेंदीरत्ता ने अपने विचार प्रकट किए, साथ ही ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य अदिति बसु रॉय ने सभी गणमान्य शिक्षकों और प्रबंधकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का धन्यवाद ज्ञापित किया |


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.