नौ महीनों से तनख्वाह ना मिलने के कारण पीसीआर चालक हड़ताल पर

ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा में पुलिस पीसीआर चालको ने पिछले 9 महीनों से वेतन न मिलने पर आज हड़ताल पर चले गए। पीसीआर के सभी चालको ने अपनी पीसीआर को थाना और चौकियों में खड़ी कर दी ।पीसीआर चालको का कहना है कि वेतन न मिलने से उन्हें अपने घर चलाने में परेशानी हो रही है, वेतन न मिलने की शिकायत कई बार नोएडा के एसएसपी ओर एसपी को 12 से ज्यादा बार रिमाइंडर दे चुके है। इसके बावजूद भी उनका वेतन पिछले 9 महीनों से नही मिला हैं। आपको बता दे कि इस समय नोएडा में लगभग 50 से ज्यादा पीसीआर गाड़ी है , तो वही इनको चलाने के लिए 129 ड्राइवर रखे गए हैं | जोकि अलग अलग समय मे अपने ड्यूटी करते हैं। लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर शहर में पीसीआर नही चलेगी तो शहर की सुरक्षा का क्या होगा।

 आपको बता दे कि नॉएडा शहर में चलनी वाली पीसीआर के ड्राइवर नॉएडा प्राधिकरण के द्वारा रखे हुए है , जिनका पैसा प्राधिकरण ठेकेदार के माध्यम से देता है । प्रदर्शनकारियों का आरोप है की प्राधिकरण के एकाउंट डिपार्टमेंट ने पिछले 9 महीने से ड्राइवर का वेतन नही दिया , जिसके कारण पीसीआर चालकों ने आज सभी पीसीआर कारो को थाना चौकियों में खड़ा कर नोएडा सेक्टर 6 स्थित एसपी सिटी के कार्यलय पर प्रदर्शन बह किया  । वही  मामले को बढ़ता देख एसपी सिटी ने सभी पीसीआर चालको से मिलकर उन्हें 15 दिन का आश्वासन  दिया हैं। एसपी सिटी का कहना है कि एसएसपी और  नोएडा प्राधिकरण  से मिलकर पीसीआर चालको के वेतन को लेकर बात की गई है। जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.