अदनान सामी को पद्मश्री दिए जाने का बचाव करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर दोहरा रवैया अपनाने के लिए धावा बोला है | उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पिता पर भी इस दौरान सवाल खड़े किए |
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने रविवार को तंज कसते हुए कहा था कि अब ‘भाजपा सरकार की चमचागिरी’ यह प्रतिष्ठित सम्मान दिए जाने का नया मानदंड बन गया है | उनके अलावा कई अन्य लोगों ने भी इस मामले में सवाल खड़े किए थे , जिसके बाद अदनान सामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कांग्रेस प्रवक्ता को करारा जवाब भी दिया था |
अब अदनान सामी को पद्मश्री दिए जाने पर सवाल खड़े करने के लिए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमला बोला है| संबित पात्रा ने अदनान सामी के पिता के बाद के जीवन में भारत के रुख का समर्थन करने और मुंबई में उनके देहांत होने की बात सामने रखी |
उन्होंने अफजल गुरु के बेटे का उदाहरण देते हुए कहा कि उदारवादी चाहते हैं कि उसे अपने पिता से अलग देखा जाए , उन्होंने कहा कि सलमान तासीर भारत के खिलाफ रहे. वो पाकिस्तान के बड़े नेता और भारत के खिलाफ रहे लेकिन उनके बेटे को गलत जानकारी देने के बावजूद कांग्रेस उनका समर्थन करती रही | उन्होंने बुरहान वानी को कई सारे उदारवादियों द्वारा गरीब हेडमास्टर का बेटा कहे जाने की भी आलोचना की |
संबित पात्रा ने उदारवादियों पर अलगाववादी यासीन मलिक को समर्थन दिए जाने का आरोप लगाया , उन्होंने तल्खी के साथ कहा कि याकूब मेमन के लिए तीन बजे रात को कोर्ट खुल सकता है लेकिन एक प्रतिभावान इंसान को पद्म पुरस्कार नहीं मिल सकता है |
संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पिता के मुसोलिनी की सेना में होने की बात भी कही , उन्होंने कहा कि अदनान सामी के पिता को अदनान सामी के साथ जोड़कर देखा जाता है लेकिन इन लोगों के पिता को उनके साथ जोड़ने से लिबरल इनकार करते हैं |
इसके बाद संबित पात्रा ने विरोधियों के लिए ये जुमला कहा- ‘देशद्रोहियों के साथ इकरार और जो अच्छे काम करें उनके लिए इनकार.’उन्होंने कहा कि पहले कई बार कांग्रेस पार्टी ने अदनान सामी की बहुत प्रशंसा की है | हरिप्रसाद चौरसिया और आबिदा परवीन के साथ उन्होंने स्टेज शेयर किया , 6 मुख्यमंत्री वहां पर मौजूद थे |
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का नागरिक रहते हुए कांग्रेस ने अदनान सामी को नौशाद अवार्ड दिया था. 2008, 2011 और 2013 में उन्होंने कांग्रेस द्वारा अदनान सामी की नागरिकता का समर्थन किए जाने की बात का जिक्र भी किया |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.