SAMEER BHATI DADRI CONGRESS CANDIDATE WIN WILL BE BIGGEST FOR CONGRESS : RAJ BABBAR

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI ग्रेटर नॉएडा के दादरी विधान सभा प्रत्याशी के समर्थन में आज दादरी में पहुचे मसहूर एक्टर और काग्रेस पार्टी से उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राज बब्बर ने दादरी कस्बे में रोड  शो किया। और काग्रेस के प्रत्याशी को जिताने के लिए लोगो से अपील की की समीर भाटी को भरी मतों से जीतकर विजयी बनाये। वही रोड शो  के दौरान दादरी सिकन्द्राबाद रोड पर भीषण जाम लग गया जिसको खुलवाने के लिए पुलिस खासी मशक्कत करनी पड़ी और रोड शो के दौरान  राज बब्बर ने कहा की दादरी से समीर भाटी काग्रेस प्रत्याशी की जीत काग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी जीतो में से एक जीत होगी वही सताईस साल यूपी बेहाल के सवाल पर उनका कहना था की सताईस साल यूपी बेहाल की बात कही गयी थी उसके खुशहाली के लिए अखिलेश  यादव की ऊर्जा और काग्रेस पार्टी का अनुभव गठबन्धन के रूप में एक साथ आया है वही मोदी जी के दुवारा विपछी पार्टियों को स्केम के सवाल पर उनका कहना था की मोदी जी कभी कभी अंग्रेजी के मायने भूल जाते है और स्केम का मतलब होता है S फॉर सघ C के मायने होते है कारपोरेट और A के मायने होता है साह और M का मतलब होता है मोदी और हम इस स्केम को खत्म  करने के लिए लगे हुए है वही नोट बन्दी पर उनका कहना था की यहे तकलीफ है जो देख रहे है सड़को पर बैंको के बाहर लगी  लंबी कतार। 


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.