संसद टीवी का आधिकारिक एकाउंट हुआ गायब, यूजर्स को हैकिंग का शक

टेन न्यूज नेटवर्क

Galgotias Ad

नई दिल्ली (15 फरवरी 2022): यूट्यूब ने संसद टीवी के आधिकारिक अकाउंट को बंद कर दिया है। चैनल के पेज पर जाने पर लिखा आ रहा है कि ‘यूट्यूब के कम्‍युनिटी गाइडलाइंस के उल्‍लंघन के लिए इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है।’ सोशल मीडिया वेबसाइट ‘रेडिट’ पर कुछ यूजर्स ने स्‍क्रीनशॉट और वीडियोज शेयर करके दावा किया कि सोमवार देर रात संसद टीवी का यूट्यूब अकाउंट हैक हुआ था। ट्विटर पर भी यूजर्स ने यह बात नोटिस की। हालांकि, अभी तक इस बारे में सरकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।

कई यूजर्स ने स्‍क्रीनॅशाट शेयर किए हैं। दावा है कि देर रात अकाउंट को हैक करके उसका नाम ‘Ethereum’ कर दिया गया। इस क्रिप्‍टोकरेंसी से जुड़ा एक वीडियो भी लाइव किए जाने का दावा किया गया। संसद टीवी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर आखिरी वीडियो सोमवार रात 10.35 बजे पोस्‍ट किया गया। इसमें यूट्यूब का लिंक है जो अब उपलब्‍ध नहीं है। अभी तक संसद टीवी की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है।

केंद्र सरकार ने पिछले साल लोकसभा टीवी और राज्‍यसभा टीवी का विलय कर उसे ‘संसद टीवी’ नाम दिया था। मार्च 2021 में रिटायर्ड आईएएस रवि कपूर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाया गया। 15 सितंबर, 2021 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में संसद टीवी का उद्घाटन किया था। यूट्यूब पर राज्‍यसभा टीवी के अकाउंट को ही संसद टीवी में बदल दिया गया था। वह अकाउंट अब यूट्यूब ने हटा दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.