नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी में निर्माणधीन बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, दबे मजदूरों को निकाला गया

Galgotias Ad

JITENDER PAL- TEN NEWS

नॉएडा : आज सुबह एक निर्माणधीन बिल्डिंग के दौरान अचानक कुछ सेटरिंग का हिस्सा नीचे गिर गया जिसमे 9 मजदुर दब गए है मोके पर सुचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की सहायता से मलबे में दबे हुए मजदूरों को बहार निकाला गया है। जिनमे से कुछ मजदूरों को पास के ओम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है तो वही एक मजदुर को तुरंत सेक्टर 34 स्थित शिवालिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस जाकारी के मुताबिक आज सुबहे थाना फेज के सेक्टर 121 के पास स्थित cleo county प्रोजेक्ट में निर्माणधीन बिल्डिंग में सेटरिंग का काम चल रहा था तभी अचानक सेटरिंग का कुछ हिस्सा नीचे गिर गया , और काम कर रहे नौ मजदुर भी नीचे गिर गए। तभी अचानक पुलिस को सुचना दी गयी , पुलिस ने मोके पर पहुचकर स्थानीय लोगो की मदद से मलबे में दबे हुए मजदूरों को बहार निकाला गया। जिसमे एक मजदुर को अधिक घायल होने के कारण नजदीक के शिवालिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है , जहां मजदूरों का इलाज चल रहा है , वही साथ के मजदूरों ने बताया कि सटर्रिंग करने के लिए सुविधाजनक उपकरण नहीं थे इसलिए हम खुद ही हाथ से सेटरिंग कर थे। की मोके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौजूद थी। पुलिस अभी मोके पर तफ्तीश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.