Sector 22 Traffic Menace Unresolved Even After Yogi Government
ROHIT SHARMA . TEN NEWS
नोएडा के सेक्टर 22 जन समस्याओ के मामले मे काफी पिछड़ रहा है प्रदेश मे कितनी सरकारे आई और चली गयी लेकिन सेक्टर 22 समस्या ऐसी ही बनी हुई । वैसे बात करे तो नोएडा मे सेक्टर 22 काफी बड़ा एरिया है और इस वजह से यहाँ पर रहने वाले लोगो की संख्या काफी है । नोएडा सेक्टर 22 मे सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की है । वही आए दिन यहाँ पर जाम से जुझना पड़ता है जाम सड़क पर चलने वाले वाहनों से नही होता है जितना सड़को पर गलत तरीके से कार,बाइक,और ई रिक्शा जैसे वाहनों को खड़ा कर देते है। जिसकी वजह से जाम ज्यदा लगता है सेक्टर 22 मे काफी साल से दुकान चलने वाले एस एस वालिया ने टेन न्यूज़ से वार्ता करते हुए बताया की काफी सालो से यहाँ पर है और ट्रैफिक की समस्या को ऐसी ही देख रहे है हमने काफी बार ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक को मिलकर भी समस्या के बारे मे जानकारी दी है , लेकिन कोई हल नही निकला है , समस्या आज भी ऐसी ही बनी हुई है। वही सेक्टर के लोगो का निकलना मुश्किल हो जाता है । अगर सेक्टर के अंदर की बात करे तो यहाँ पर सफाई नाम की कोई चीज नही है । अंदर कूड़े के ढेर पड़े है कूड़े के गाड़ी को निकालना मुश्किल हो जाता है । वहाँ रहने वाले लोगो बदबू मे रहने को मजबूर है। और हमने कई बात नोएडा प्रशासन से मिलकर इन समस्याओ के बारे मे अवगत कराया है पर हर बार केवल आस्वासन ही मिलता है। एस एस वालिया ने कहा की नई सरकार से उम्मीद है कि सफाई और ट्रैफिक जैसी समस्याओ से जल्द निपटारा होगा ,
और यूपी सरकार ने जो बूचड़खानों को बंद करने का आदेश दिया है वह काफी अच्छा कदम है पर जो लोग सड़को पर अपना रोजी चला रहे थे , उनके ऊपर रोजगार का संकट भी खड़ा हो गया है। इसमें यूपी सरकार को बूचड़खानों को बंद करने के साथ साथ जो लोग बेरोजगार हो रहे है उन पर भी सरकार ध्यान दे ।
VIDEO.PHOTO BY – JITENDER PAL- TEN NEWS