औषधि पार्क का मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टण्डन ने किया गहन निरीक्षण , निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

ROHIT SHARMA

नोएडा :– नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 91 में स्थित लगभग 25 एकड़ भूमि में विकसित कराए जा रहे औषधि पार्क का मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टण्डन और महाप्रबन्धक राजीव त्यागी ने गहन निरीक्षण किया गया । आपको बता दे कि आलोक टण्डन ने पार्क में कराये गए निर्माण कार्यों जैसे पाथवे ,गजबो हट , टेढ़े मेढे रास्ते , ओपन एम्फी थियटर , फ़ूड कोर्ट , मैडिटेशन स्थल, पार्किंग , नेचुरल झील , वाटर बॉडीज , लिली पोंड आदि का गहन निरीक्षण किया गया।

वही इस पार्क को लेकर महाप्रबन्धक राजीव त्यागी ने बताया कि औषधि पार्क में मानव शरीर के अगों से सम्बंधित बीमारियों के क्लस्टरवार अलग – अलग पौधों का रोपण किया गया है । जिनमे इमली , आम , रीठा , अमरूद , अर्जुन , करी पत्ता , चन्दन , आँवला, बेल , हरड़ , बहेडा , आदि पौधों से औषधि बन सकती है उन सभी पौधों को इस पार्क में रोपण किया गया है । जिससे आने वाले समय मे नोएडा के अंदर सबसे बड़ा औषधि केंद्र बन जाएगा , जिससे किसी भी व्यक्ति की बीमारी में ये औषधि काम आएगी।

वही दूसरी तरफ इस औषधि पार्क के निरीक्षण के बाद नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अपने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क में जेनरेटर रूम , बाउंड्रीवाल एवम गेट आदि निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाए । साथ ही पार्क के सभी गेटों पर पार्क का ले-आउट प्लान एवम पार्क में रोपित किये गए सभी पौधों के स्पेसिफिकेशन को बोर्ड पर अंकित कर लगाया जाए।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.