तीन दिवसीय सुरक्षा प्रदर्शनी का सफल समापन ग्रेटर न¨एडा ;सतेन्द्र सिंह

Galgotias Ad

एक्सपोमार्ट में आयोजित तीन दिवसीय सुरक्षा प्रदर्शनी का शनिवार को सफल समापन हो गया। तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान लोगों की अच्छी प्रक्रिया मिली है। यूबीएम इंडिया आयोजित दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी सुरक्षा प्रदर्शनी के सांतवे संस्करण को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को बड़ी सफलता मान रहा है।
यूबीएम इंडिया के प्रबंध निदेशक जोजी जार्ज ने कहा कि प्रदर्शनी में सिस्टम इंटीग्रेटर्स एवं एंड यूजर्स के लिए सेमीनार आयोजित की गई, जहां प्रमुख स्पीकर्स ने अपने टेक्निकल ज्ञान को बांटा। आदत्यि इंफोटेक सिक्युरिटी बिजनेस यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट योगेश दत्ताने बताया कि क्रेता एवं विक्रेताओं के अलावा हमारे बूथ में टिअर 2 और टिअर 3 शहरों से भी लोगों ने विजिट किया। उन्होंने अपने अपने बाजार में डिस्टिब्यूशन के लिए टाइअप्स के विषय में जानकारी ली और यहीं वजह है कि हम हर साल इस सुरक्षा प्रर्दशनी में हिस्सा लेते हैं। यह समारोह विक्रेताओं के नए उत्पादों के लिए एक प्रभावी लांच पैड और गुणवत्ता पूछताछ के लिए एक बेहतरीन आधार का काम करेगा। 15,000 वर्ग मीटर के प्रदर्शनी फ्रलोर क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले इस आईएफएसईसी इंडिया में 20 से अधिक देशों से 250 प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया। जिसमे मुख्य रूप से अदितीय इन्फोटेक, एक्सिस कम्युनिकेशन, कोम्नेट, सी.पी. प्लस, दाहुया, डी-लिंक, गाईड युनिर, इन्फिनोवा, कर्मा सिस्टेक, माइलस्टोन, नेम्टेक, पैनासोनिक, सैमसंग, सिक्युरीए, सुप्रिमा, टेक्सिकाॅम, टाॅयको, वेंटेज, वेरिंट, विर्दी और वेबसाईट रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.