सेंट जोसेफ स्कूल में चल रहे ASISC गाजियाबाद क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ स्कूल की सीनियर टीम ने जीता फ़ाइनल मुकाबला

Galgotias Ad
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI आज ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल में चल रहे एएसआईएससी फुटबाॅल टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें सेंट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नॉएडा  की सीनियर और जुनियर junior1की टीमों ने फाइनल मुकाबला जीता है।  सेंट जोसेफ जुनियर टीम ने 6-0 और सेंट जोसेफ सीनियर टीम ने 1-0 से मैच जीतां। इस अवसर पर सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल फादर मैथ्यू और सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल सिनोज मुख्य अतिथि के रूप मेें मौजूद रहे। विजयी टीमों का सिलेक्शन 10 से 12 सितंबर तक देहरादून में होने वाली स्टेट फुटबाॅल टूर्नामेंट के लिए चुना गया।  सेंट जोसेफ स्कूल की जूनियर कैटिगरी के परितोष कुमार और योगेश को टाॅप स्कोरर के खिताब से सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट डिफेंडर का खिताब मनीष और नवनीत को दिया गया और बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड गगन को मिला। स्कूल के कोच मनीष तिवारी ने बताया कि टूर्नामेंट में पहला फाइनल मुकाबला सेंट जोसेफ स्कूल नॉएडा और सेंट फ्रांसिस स्कूल शामली की सीनियर टीमों के बीच खेला गया। जिसमें सेंट जोसेफ ने 1-0 से बढत बनाकर फाइनल मुकाबला जीता। सेंट जोसेफ के योगेश ने टीम के लिए एक गोल किया।वहीं जूनियर कैटिगरी का फाइनल मुकाबला सेंट जोसेफ स्कूल ग्रेनो और सेंट फ्रांसिस स्कूल शामली के बीच खेला गया। जिसमें सेंट जोसेफ स्कूल ने सेंट फ्रांसिस स्कूल शामली को 6-0 से करारी शिकस्त दी। सेंट जोसेफ स्कूल के परितोश ने तीन, ऋषभ सकलानी ने एक और ऋतिक ने दो गोल किए। उन्होंने बताया कि विजयी टीमों का सिलेक्शन 10 से 12 सितंबर तक देहरादून में होने वाली स्टेट फुटबाॅल टूर्नामेंट के लिए हुआ है। अब यह खिलाडी स्टेट लेवल पर अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.