SHAILENDRA K BHATIA OSD NOIDA METRO TO TRAIN COUNTING OFFICERS OF ASSEMBLY ELECTION

ROHIT SHARMA ,TEN NEWS

यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं और आगमी 11 मार्च को मतगणना  होनी हैं जिसके लिए 2 मार्च और 9 मार्च को मतगणना ऑफिसरों को लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले ट्रेनिंग 2 मार्च को होगी जोकि सुबह दस बसे बालक इंटर कॉलेज में होगी। यूपी के गौतमबुध्द नगर में कुल तीन विधानसभा सीटे हैं जिनमें शामिल हैं, नोएडा विधानसभा 61, जेवर विधानसभा 62 और दादरी विधानसभा 63 जिसमें की 14 टेबल पर मतगणना  होती हैं। एक रिटर्निग ऑफिसर की टेबल होती हैं और एक टेबल कौस्टर टेबल की हैं  कुल मिलकर मतगणना ह़ॉल में 16 टेबल होती हैं।  इन टेबलो पर बैठे लोग को निर्वाचन आयोग के नियमों के जानना होता की किस प्रकार मतगणना होनी हैं जैसे कि ऑफिसरों को क्या निर्पक्षता बरती हैं, किस प्रकार के कागाज का इस्तेमाल होता हैं, कौन कौन से  फार्म भरने हैं। इसके साथ ही कांउटीग एजेंट को भी सूचना दी जाती हैं की वह किस प्रकार काउंटीग करेंगे वही साथ ही मतगणना एजेंट नियुक्त होना का क्या प्रवधान हैं यह भी बताया जायेगा जिसमें जितने भी कुल राजनेतिक दल हैं वह मतगणना से तीन दिन पहले यानी की 8 मार्च को उनके जो मतगणना एजेंट बनने वाले हैं उनका प्राथना पत्र सांय 5 बजे से पहले रिर्टनिंग ऑफिसर को दें दें। ताकि समय से मतगणना एजेंटो का पहचान पत्र बन सकें और साथ ही यह भी बताया हैं कि यदि 3 दिन पहले पत्र जमा नहीं कराया तो वह काउंटीग एजेंट बन नहीं सकते।

 


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.