शारदा विश्वविद्यालय में जय गंगाजल फिल्म का प्रमोशन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI Jai Gangajal Film team

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में अपनी आने वाली फिल्म जय गांगाजल का प्रमोशन करने आए फिल्माकार प्रकाश झा ने कहा कि वे एक ईको फ्रेंडली डॉयरेक्टर हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाते समय उनकी टीम हरपल इस बात का ख्याल रखती है कि पर्यावरण को किस प्रकार संतुलित रखा जाए। फिल्म की कलाकार वेगा के बारे में उन्होंने कहा मैने इनकी कासिटंग इन्हें न्यूयार्क की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए देखकर की। इस मौके पर शारदा के विद्यार्थियों ने फिल्म के कथानक व निर्माण से जुड़ी बातों पर कई सवाल-जवाब किए।  चार मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म गंगाजल के प्रमोशन के लिए निर्देशक प्रकाश झा अपने अदाकारों के साथ शारदा विश्वविद्यालय पहुंचे। खास बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार प्रकाश झा ने भी किरदार अदा किया। विद्यार्थियों से सवाल-जवाब के दौरान प्रकाश झा ने कहा कि उनकी फिल्में समाज की आईना होती है और जय गंगाजल फिल्म को  भी समाज में होने वाली घटनाओं से ही चुना गया है। प्रकाश ने कहा कि बदलते समाज में पुलिस की भूमिका भी बदल रही है, ऐसे में बतौर निर्देशक मैं समाज में व्याप्त घटनाओं का आंकलन करता हूं और अगर फिल्म दर्शकों को झाकझोरती है तो वह हमारे लिए बोनस होता है। जवाब को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अगर फिल्म समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में कामयाब हो तो वह किसी निर्देशक के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है। अपने पुलिस के किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस अभिनय में सभी साथी कलाकारों ने उनकी मदद की और प्रियंका चोपड़ा की इस फिल्म में मुख्य भूमिका है। प्रकाश झा ने कहा कि मेरे लिए आध्यात्म का मतलब किसी फिल्म का निर्देशन करना है। जय गंगाजल में विलेन का किरदार निभा रहे मानव कौल ने कहा कि इसमें मैने विधायक का रोल किया है और मेरे लिए इस किरदार के साथ न्याय करना बहुत चुनौतीपूर्ण काम रहा, लेकिन प्रकाश झा ने प्रेरित किया और मुश्किल शॉट भी आसान हो गए। मौके पर राहुल भट्ट ने बताया कि फिल्म में उनकी उपस्थिति थोड़े समय के लिए है और एक समाजसेवी का किरदार अदा किया है। राहुल ने कहा कि प्रकाश के साथ काम करना इतना आसान था कि शूटिंग कब खतम हो गई पता ही नहीं चला। वहीं अभिनेत्री वेगा ने कहा कि यह उनकी पहली फिल्म है और न्यूयार्क में साइकिल चलाते समय निर्देशक प्रकाश झा से मेरी मुलाकात हुई और मैने उनसे फिल्म में रोल मांग लिया। हैरत तब हुई जब जय गंगाजल के लिए उन्होंने मुझे बुला लिया। इसके बाद जय गंगाजल की पूरी टीम शारदा विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन पहुंची और सुनो शारदा 90.8 एफएम पर प्रबुद्ध जैन और प्रो हर्ष रंजन के सवालों पर पूरी टी म ने फिल्म से जुड़े कुछ रोचक अनुभवों को ग्रेटर नोएडा के श्रोताओं से साझा किया। इस मौके पर गंगाजल के निर्देशक प्रकाश झा ने फिल्म प्रमोशन के लिए बुलाने पर शारदा विश्वविद्यालय के कार्यकारी निदेशक प्रशांत गुप्ता को धन्यवाद दिया।

Comments are closed.