शारदा विश्वविद्यालय में डीएस टी इंस्पायर इंटर्नशिप साइंस केम्प का आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
स्कूल आँफ बेसिक साइंसेज एंड रिसर्च (एस0 बी0 एस0 आर ) शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में डी एस टी इंस्पायर इंटर्नशिप साइंस केंम्प का आज शुभारम्भ हुआ । सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम कं मुख्य अतिथि प्रो0 केएल चोपडा, पदमश्री पूर्व निदेशक आईआईटी खड़गपुर थे। यह कार्यक्रम डिपार्टमेंट आँफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित है। इस उपलक्ष पर शारदा विश्वविद्यालय के चीफ एडवायजर कुलपति प्रोफेशर जगदीश डीन रिसर्च प्रो0 आरएम मेहरा व डीन एस0 बी0 एस0 आर0 प्रो0 बी0 भट्रटाचार्या उपस्थित थे दसवीं कक्षा में ए वन ग्रेड प्राप्त करने वाले 180 से मी अधिक विज्ञान के छात्रो ने इस शिविर में हिस्सा लिया इस आयोजन मेँ विख्यात वैज्ञानिक व शोधकर्ता प्रो0 डी0 पी0 विद्यार्थी (जे0 एन0 यू0), प्रो0 मंजूषा मजूमदार कलकस्ता विश्वविद्यालय, प्रो0 सुमन कुंडू (डी0 यू0), प्रोफेशर एके जैन (आई0 आई0 टी0, रूड़की), डॉ’0 टी0 वी0 कुमार (जे0 एन0 यू0) अपना व्याख्यान देगे । वैज्ञानिक चेतना जागृत करने हेतु होने वाले इस शिविर से नौएडा, ग्रैटर नॉएडा व दिल्ली के छात्र लाभान्वित्त होगे । इस शिविर के माध्यम से छात्रो को वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।