शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ लाॅ में नये आगन्तुक विद्यार्थियों का 5वाॅ स्वागत समारोह

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI

 
शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ लाॅ में नये आगन्तुक विद्यार्थियों का 5वाॅ स्वागत समारोह 2016-17 विश्वविद्यालय के भव्य सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि आदरणीय न्यायविद श्री मार्कण्डेय काटजू (पूर्व न्यायाधीश) उच्चतम न्यायालय एवं अध्यक्ष प्रेस कौंसिल आॅफ इंडिया ने विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर श्री वाई के गुप्ता द्वारा  द्वीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्याार्थियों ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, एवं शिक्षकों को विधि व्यवसाय से संबंधित उपयोगी जानकारियाॅ दी और एक सफल अधिवक्ता व कुशल न्यायाधीश बनने के गुर बताये। श्री काटजू ने अपने व्याख्यान में संवैधानिक विधिशास्त्र के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सविस्तार प्रकाश डाला। उन्होंने विधि व्यवसाय का सामाजिक परिवेश में सेवा भावना के उदेश्य पर भी जोर डाला। उन्होन आरक्षण के ऊपर भी जोर डालते हुए कहा कि भारत में आरक्षण व्यवस्था सही नहीं है जिसके कारण जरूरत मन्द एवं गरीब मेधावी छात्र आरक्षण से वंचित रह जाता है। विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो0 विजय गुप्ता, प्रमुख सलाहकार श्री आर. पी. अग्रवाल आदि के द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्दश एवं शुभकामनाऐं दी गई।
कार्यक्रम के समापन के उपरान्त नये छात्रों ने वक्षारोपण किया। इस अवसर पर श्री मार्कण्डेय काटजू ने भी एक पौधा लगाया। श्री काटजू ने प्रोचांसलर श्री वाई के गुप्ता को पर्यावरण को बचाने के लिए गो ग्रीन पहल के लिए बधाई दिया। ज्ञात है कि शारदा विश्वविद्यालय के प्रत्येक नव प्रवेषित छात्र को एक पौधा लगाना अनिवार्य है।
 
Leave A Reply

Your email address will not be published.