SHARMISTHA MUKHEERJEE PARTICIPATES IN THE ORIENTATION PROGRAM AT G L BAJAJ INSTITUTE OF MANAGEMENT

Galgotias Ad

GREATER NOIDA : PHOTOS AND VIDEOS  BY LOKESH GOSWAMI , TEN NEWS  

आज ग्रेटर नोएडा जी.एल. बजाज संस्थान में एम.बी.ए. के छात्रों के लिये चल रहे 4 दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दूसरे दिन सुश्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने छात्रों को ‘भारत का ब्रांड अम्बेसडर कैसे बना जाये’ विषय पर संबोधित किया। बताते चले कि शर्मिष्ठा मुखर्जी भारत की जानी मानी कत्थक नृत्यांगना, सोेशल एक्टिविस्ट, कोरियर ग्राफर, नेशनल कांग्रेस पार्टी की मेम्बर तथा भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी की पुत्री है। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि हमें हमेशा यह ध्यान रखना चाहिये कि हम अपने संस्कृति के अम्बेसडर है। हम जब भी किसी से मिले न सिर्फ हमारी आन्तरिक परिपक्वता बल्कि उसके साथ ही हमारा बाहरी रुप यानि कि हमारा पहनावा भी प्रभावशाली होना चाहिये। जब बात किसी दूसरे देश के लोगो से मिलने की हो तो हमें उनकी संस्कृति का भी भान रखना चाहिये। उन्होने कहा कि वह भी जब किसी डेलिगेशन से मिलती है तो उस डेलिगेशन में उपस्थित हर व्यक्ति के बारे में पहले से जानकारी इकठ्ठा करती है। ऐसा करने से वह लोगो के साथ ज्यादा प्रभावपूर्ण तरीके से बात कर पाती है। उन्होने यह भी कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि दूसरी संस्कृति में, हमारी संस्कृति से अलग चीजे हो पर हमें दूसरी संस्कृति का भी वैसे ही सम्मान करना चाहिये जैसे हम अपनी संस्कृति का करते है। उन्होने कहा कि हम कितने भी बडे व्यक्ति से मिले हमें कभी घबराना नही चाहिये हमेशा ध्यान रखें कि आप जिससे मिल रहे है। वह इन्सान ही है। बस आपको उसकी गरिमा का ध्यान रखना है उन्होने छात्रों को यह भी बाताया कि सभी के जीवन में समय नियोजन आवश्यक है। लेकिन यह कह पाना कि समय नियोजन का सही तरीका क्या है बता पाना मुश्किल है उन्होने कहा है कि हमें हमेशा अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिये तथा अपने  शौक या पेशन को भी समय देना चाहिये ताकि अपने जीबन में आनन्द ला पायेगें उन्होने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया एक प्रश्न के जबाज में बोलते हुये उन्होनें कहा है कि गरीबी सभी शोषण, भृष्टाचार आदि बुराइयों को हटाने की जिम्मेदारी समाजिक  होती है तथा हम सभी को साथ मिलके इन बुराईयों के खिलाफ होना चाहिये। उन्होने बाताया कि इन सभी समस्याओं के खिलाफ बहुत सारी एन.जी.ओ. काम कर रही है। और हमें अपनी मुकाम के मुताबित संस्थान के साथ एकजुट होकर आगे आना चाहिये। इस अवसर पर श्री पंकज अग्रवाल वाइस चेयरमेन जी.एल. बजाज ने स्वागत भाषण देते हुये कहा कि यह छात्रों के लिये सुअवसर है कि उन्हें आज सुश्री शर्मिष्ठा मुखर्जी से रुबरु होने का मौका मिला। एम.बी.ए. डीन डाॅ. मुकुल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डाॅ दीपा गुप्ता, डाॅ एन के शर्मा, सुश्री मंजू खत्री तथा सभी विभागा अध्यक्ष मौजूद थे।

4

5

6

Leave A Reply

Your email address will not be published.