रामलीला में रावण, कुम्भकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा विशेष आकर्षण
Saurabh Kumar
श्री धार्मिक रामलीला कमिटी द्वारा ग्रेनो के गांव ऐच्छर स्थित रामलीला मैदान में कल से रामलीला का भव्य आयोजन किया जायेगा। ये रामलीला विजयदशमी तक आयोजित की जाएगी। रामलीला कमिटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया की इस बार की रामलीला का आयोजन पहले से कही विशाल किया जा रहा है। रामलीला का मंच इस बार 100 फुट के करीब बनाया गया है। इस दौरान करीब 8 से 10 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा की गई है। दर्शकों की सुविधा के लिए दर्शक दीर्घ में कमिटी के कार्यकर्ता मौजूद होंगे। दर्शकों को कोई असुविधा ना हो ये ध्यान में रखकर रामलीला का आयोजन किया जायेगा। सुरक्षा के लिए प्रशासन से बात की गयी है। महासचिव ममता तिवारी ने बताया कि रामलीला में पहले दिन गणेश पूजन से श्री गणेश किया जायेगा। जिसकी बाद शिव पार्वती विवाह, नारद मोह, देवासुर संग्राम, राम व सीता जन्म, सीता स्वयम्बर, राम बारात सीता विदाई, केकई मंत्र संवाद, राम वनवास, चित्रकूट ऋषि मिलान, लंका दहन, रावण और अंगद संवाद, सेतु निर्माण, लक्ष्मण-मेघनाथ, कुम्भकरण व रावण युद्ध की प्रस्तुति दी जाएँगी