ग्रेटर नॉएडा के वेस्ट में श्री ग्रुप कंपनी ने श्री राधा एक्वा गार्डन का निर्माण कार्य शुरू किया।

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava tennews.in

दिल्ली/एनसीआर की महशूर रियल्टी कंपनी श्री ग्रुप ने विधि विधान से भूमि पूजन करते हुए अपने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नविन प्रोजेक्ट श्री राधा एक्वा गार्डन का निर्माण कार्य शुरू किया | आयोजन की शुरवात भूमि पूजनके साथ की गयी जिसमें कंपनी के मैनेजमेंट सुदीप अग्रवाल, अमन अग्रवाल, हरीश अरोरा, राम अग्रवाल और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया |कार्यक्रम स्थल पर इस प्रोजेक्ट के खरीददार भी मौजूद थे, पर सबसे अलग बात थी की इस कंपनी के वृदावन और मथुरा के प्रोजेक्ट में मकान खरीद चुके लोग भी बधाई देने के लिए शामिल हुए | यह प्रोजेक्ट इस महीने के अंत तक ओपचारिक तौर पर लांच हो जायेगा | हमेशा यह देखा जाता है कि डेवलपर पहले प्रोजेक्ट लांच करता है फिर अनुमोदन पुरे कर निर्माण शुरू करता है पर श्री ग्रुप ने लांच के पहले अनुमोदन पुरे किये और निर्माण कार्य शुरू कर दिया ताकि वह वादे अनुसार समय पर पजेशन प्रदान कर सके | भूमि पूजनके बाद, नार्थ लेक व्यू टावर की खुदाई का काम शुरू हुआ जिसकों देख कर ग्राहकों को यह सुनिश्चित हो गया की श्री ग्रुप हर बार की तरह इस बार भी समय पर पजेशन दे देगा | आधुनिक सुविधाएँ जैसे क्लब हाउस, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, स्विमिंग पूल, बच्चों के लिए खास प्ले-पेन ने ग्राहकों को इस प्रोजेक्ट की ओर काफ़ी आकर्षित किया | ‘रिसोर्ट स्टाइल लिविंग’ की थीम पर आधारित यह एनसीआर का पहला मल्टी स्टोरी प्रोजेक्ट है जहाँ अपार्टमेंट से निकलते ही रिसोर्ट का आनंद मिलेगा और बेसमेंट के अलावा कहीं सड़के नहीं होगी | इसका मतलब ग्राउंड फ्लोर हराभरा और बच्चों व बुजुर्गों के लिए सुरक्षित होगा |  कार्यक्रम पर मौज़ूद श्री ग्रुप के एमडी सुदीप अग्रवाल ने इस अवसर परकहा ‘श्री ग्रुप की विरासत आगे लेकर जाते हुए यह हमारा जूनून रहा है श्री के घरों को आपने मानकों से भी बेहतर बनाना और समय से अपने ग्राहकों को सौपना जिससे हमारे गर्वान्वित खरीददार घर खरीदने की पूरी प्रक्रिया में एक सुखद एहसास के साथ रहें | इस प्रोजेक्टको श्री ग्रुप ने अपने लिए ही चैलेंज के रूप में लिया है और आज तक के बनाये हुए सारे प्रोजेक्ट के मुकाबले इसे सबसे बेहतर प्लान किया गया है और हमनें हर छोटी- छोटी ज़रूरते जैसे ग्रीन एरिया, कम्युनिटी हाल, आदि को ध्यान में रख कर बनाया है |

1 2 3

Leave A Reply

Your email address will not be published.