SOCIAL MEDIA ACTIVISTS BURNT EFFIGY OF CM ARVIND KEJRIWAL OVER DTC NOTE CHANGE SCAM

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennewsa

 

केजरीवाल पुतला पिटाई

सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और इस विरोध प्रदर्शन के संयोजक राजीव गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आज़ादी का अधिकार भारतीय संविधान देता है परंतु दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा नोटबंदी के खिलाफ जनता को विद्रोह करने के लिए भड़काने हेतु जैसा घृणित कार्य किया गया जो कि बहुत निंदनीय है । साथ ही हर बात पर प्रेस कांफ्रेंस कर सबूत दिखाने वाले केजरीवाल जी को डीटीसी की बसों में नए – पुराने नोटों की अदला – बदली में हो रहे करोड़ों रुपये की अनियमितताओं पर दिल्ली की जनता को स्पष्टीकरण देना चाहिए । राजीव गुप्ता ने बताया कि इस विरोध – प्रदर्शन का आह्वान सोशल मीडिया पर ही किया गया था , जिसे लोगों का बहुत अधिक् समर्थन प्राप्त हुआ । विरोध – प्रदर्शन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है जिस अधिकार का उपयोग कर सैकड़ों की संख्या में दिल्ली के आम आदमी सड़क पर उतरकार केजरीवाल जी के विचारों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा रहें है । अदालत के आदेशानुसार हम जंतर – मंतर पर पुतला दहन नहीं कर सकते हैं, अतः हमने पुतला पिटाई और केजरीवाल जी के विचारों की शवयात्रा निकालने का निर्णय किया । इस शांतिपूर्ण विरोध – प्रदर्शन में संजय सिंगला, निरंजना ठाकुर, मनु कपिल, ब्रिज यादव, विशाल, दिनेश मिश्रा, राजेश तिवारी जैसे कई सोशल मीडिया के दिग्गज उपस्थित रहे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.