समाज कल्याण कॉलेजों से लेगा एफिडेविड.

Galgotias Ad

स्कॉलरशिप के फंड को लेकर कलेक्ट्रेट पर चल रहे स्टूडेंट्स के अनिश्चित कालीन धरने से जिला प्रशासन दबाव में आ गया है। डीएम के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग सभी कॉलेजों को शुक्रवार को लेटर भेज कर वहां रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन करके लिस्ट मांगेगा और अगले सप्ताह तक शासन को डिमांड भेज देगा।
गौरतलब है कि वर्ष 2012-13 में मिले स्कॉलरशिप के फंड में फर्जीवाड़ा पाए जाने के बाद प्रशासन ने 2013-14 में मिले करीब 100 करोड़ रूपए के फंड को सरेंडर कर दिया था, जो अभी तक स्टूडेंट्स को नहीं मिला है। वहीं, कॉलेज स्टूडेंट्स को परेशान कर रहे हैं, जिसके चलते पिछले चार दिनों से स्टूडेंट कलेक्ट्रेट पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं। स्टूडेंट्स के धरने पर बैठने से प्रशासन दबाव में आ गया है। समाज कल्याण अधिकारी करूणेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को प्रमुख सचिव के साथ मीटिंग हुई थी। जिसमें प्रमुख सचिव ने जल्द से जल्द डिमांड भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 2013-14 में जिन कॉलेजों ने स्टूडेंट्स की लिस्ट भेजी थी, उन्हें वह लिस्ट वापस भेजी जाएगी। जिसका वेरिफिकेशन कॉलेज को करना होगा और वेरिफिकेशन के बाद कॉलेज अपने स्टूडेंट्स के अकाउंट नंबर और एफिडेविट विभाग को सौंपेंगे। जिसके बाद डिमांड जेनरेट किया जाएगा। शुक्रवार को सभी कॉलेजों को लेटर जारी करके सूचित कर दिया जाएगा। कॉलेजों से वेरिफिकेशन की लिस्ट मिलने के बाद डीएम की अध्यक्षता में एक मीटिंग की जाएगी। यदि आवश्यक समझा जाएगा, तो कुछ बड़े कॉलेजों में कमिटी बनाकर जांच कराई जाएगी। यह कार्य आगामी 20 दिसंबर से पहले तक पूरा करके डिमांड शासन को भेज दिया जाएगा। करूणेश त्रिपाठी का कहना है कि जनवरी के पहले सप्ताह तक फंड मिल जाएगा और पूरी उम्मीद है कि जनवरी में ही स्टूडेंट्स के अकाउंट में फंड भेज दिया जाएगा। उन्होंने स्टूडेंट्स से अपील की है कि कुछ दिन और धैर्य रखें। सभी पात्र स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप का लाभ अवश्य मिलेगा।

Comments are closed.