एसएससीए संस्था ने नोएडा बसंत महोत्सव का किया आयोजन , 300 छात्र-छात्राओं ने दी अद्भुत प्रस्तुति 

ROHIT SHARMA

नोएडा :– बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उनके सर्वागीण विकास के लिए सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट पिछले 9 वर्षों से शहर में निरंतर सामाजिक कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट ने नोएडा बसंत महोत्सव के उपलक्ष में नौंवा अंतर विद्यालय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर – 6 नोएडा में किया |

Society for Sports and Cultural Advancement organizes Basant Mahotsav, 300 students participate
Society for Sports and Cultural Advancement organizes Basant Mahotsav, 300 students participate

नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित नोएडा बसंत महोत्सव का उद्घाटन नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश , फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा समेत पदाधिकारी , नोएडा लोक मंच के अध्यक्ष महेश सक्सेना ने दीप प्रज्वलित करके किया | वही इस कार्यक्रम की शुरुआत में मानवी चतुर्वेदी ने भरतनाट्यम किया , जिसको देख दर्शकों ने जमकर तालिया बजायी |

इसके बाद छात्राओं ने छात्र-छात्राओं ने असम का झूमर नृत्य , राजस्थान का कालबेलिया , उड़ीसा का भील नृत्य , छत्तीसगढ़ का बॉस नृत्य , बिहार का भोजपुरी,  मथुरा की राधा कृष्ण रास लीला समेत विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए |

सोसाइटी फॉर स्पोर्ट एंड कल्चरल एडवांसमेंट (एसएससीए) के इस कार्यक्रम में 19 स्कूलों के करीब 300 बच्चे स्टूडेंट्स विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य और लोक गीतों के जरिए भारत की संस्कृति पेश किया |

आपको बता दे कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर विद्यालय लोक नृत्य प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया है , प्रथम वर्ग में पब्लिक स्कूल एवं दूसरे वर्ग में सरकारी एवं एनजीओ द्वारा संचालित विद्यालयों को रखा गया |

नोएडा बसंत महोत्सव के नौवें अंतर विद्यालय लोक नृत्य प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जोन 1 की एसीपी श्रद्धा पांडे एवं वरिष्ठ अतिथि के रूप में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह , महाप्रबंधक राजीव त्यागी रहे ।

इस कार्यक्रम में अथिति के रूप में शामिल हुए नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश ने सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट पिछले 9 वर्षों से शहर में निरंतर सामाजिक कार्य कर रही है।

इसी क्रम में आज सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट ने नोएडा बसंत महोत्सव के उपलक्ष में नौंवा अंतर विद्यालय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया , जो काफी ज्यादा अद्भुत रहा है |

वही इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा लोकनृत्य किया गया , जो काफी ज्यादा सराहनीय है | ऐसे कार्यक्रम नोएडा में हर साल होने चाहिए | साथ ही उन्होंने कहा की नोएडा बसंत महोत्सव बड़े स्तर पर नोएडा स्टेडियम में किया जाएगा , जिसके लिए में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी से बात करूँगा , जिससे आने वाले समय में बड़े स्तर पर यह कार्यक्रम हो सके |

 

वही इस मामले में एसएससीए संस्था की उपाध्यक्ष राजेश्वरी त्यागराजन ने बताया इस वर्ष भी दोनों ही वर्गों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे एवं सभी विद्यालय के प्रतिभागियों को प्रतिभाग पत्र दिए जाएंगे |

साथ ही उन्होंने बताया की 19 विद्यालयों के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने नौवें अंतरविद्यालय लोक नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया | इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति विद्यालयों द्वारा विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.