सोनिया का मोदी सरकार पर निशाना, कोरोना-चीन विवाद पर सही कदम न उठाने का आरोप

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– कोरोना संकट और चीन सीमा विवाद पर आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है।

इस बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम समेत कई नेता मौजूद हैं. कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है ।

सोनिया गांधी ने कहा कि भारत आज एक भयानक आर्थिक संकट, महामारी और अब चीन के साथ लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर विवाद के कारण संकट की चपेट में है।

हर संकट का कारण भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए सरकार का कुप्रबंधन और इसकी गलत नीतियों हैं ।

आर्थिक संकट को दूर करने की सलाह देते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि इस समय सबसे बड़ी जरूरत गरीबों, एमएसएमई सेक्टर को बड़े पैमाने पर राजकोषिय प्रोत्साहन देने की है. इसके बजाय मोदी सरकार ने एक खोखले वित्तीय पैकेज की घोषणा की, जो जीडीपी के 1 फीसदी से भी कम था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.