गुड फ्राइडे के अवसर पर गिरिजाघरों में विशेष आयोजन, प्रभु यीशु के बलिदान को किया याद
ROHIT SHARMA , TEN NEWS
आज शहर के गिरजाघरों में गुड फ्राइडे के अवसर पर आज सुबह विशेष प्रार्थना के जरिए यीशु के बलिदान को याद किया गया और इस अवसर पर सेक्टर 34 के गिरजाघर मे यीशु के बलिदान के ऊपर एक झांकी भी निकाली गयी जो सेक्टर ३४ मे घूमाया गया ,
सेक्टर 34 स्थित चर्च के फादर जूलियस ने बताया कि गुड फ्राइडे पर चार दिवसीय विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। इसमें प्रभु यीशु की ओर से कही गई वाणियों पर प्रकाश डाला जाएगा। 15 अप्रैल को शाम 7:30 बजे ईस्टर रिसाइटल की प्रार्थना होगी। वहीं 16 अप्रैल को रविवार की समूह प्रार्थना सभा सुबह 7 बजे होगी।