नोएडा में कार की टक्कर लगने से 2 गायों की मौत , लगा लम्बा जाम

Galgotias Ad

नोएड़ा : देश के अंदर गौ रक्षा के नाम पर दंगा फसाद करने वाले गौ सेवको की वजह से आज नोएड़ा के एलिवेटेड रोड पर दो गायों को अपनी जान गवानी पड़ी । अगर आज ये ही गौ सेवक दंगा फसाद की जगह ईमानदारी से शहर शहर , गांव गांव में गौशाला बनवा देते , तो आज दो गायों को अपनी जान नही गवानी पड़ती ।

शहर के एलिवेटेड रोड पर एक बेकाबू कार ने दो गायों को टक्कर मार दी । जिसमे मौके पर दोनो की मौत हो गयी । हालांकि टक्कर मारने वाली कार के भी परखच्चे उड़ गए । ड्राइवर सुरक्षित बच गया ।

गनीमत ये रही कार की स्पीड ज्यादा नही थी । अगर तेज रफ्तार होती तो हादसा काफी बड़ा हो सकता था। दुर्घटना होने के बाद एलिवेटेड रोड पर काफी लंबा जाम लग गया । आखिर गाय एलिवेटेड रोड पर कैसे पहुँच गयी , और पुलिस प्रशासन व प्रधिकरण का ध्यान उस तरफ क्यो नही गया ।

शहर के अंदर कुछ ऐसी सड़के है जहां पर अक्सर आवारा पशुओं का झुंड देखने को मिल जाएगा । इससे ट्रैफिक जाम भी लग जाता है और लोगो को निकलने में काफी परेशानी होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.