दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश , तेज हवाओं के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ा

ROHIT SHARMA

दिल्ली :– दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बादलों की गर्जना के साथ हुई तेज बारिश ने मौसम को और ठंडा कर दिया है। नोएडा समेत दिल्ली में सुबह की शुरुआत जबर्दस्त बारिश से हुई जो अभी तक जारी है।

 

 

यह लगातार दूसरा दिन है जबकि दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई है. बारिश की वजह से सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया है. बिजली चमकने और बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश ने मौसम को और सर्द कर दिया है।

 

 

इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली से सटे आसपास के नोएडा और गाजियाबाद में बारिश हुई. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान में बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में देखा जा रहा है।

 

इसी वजह से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य स्थानों पर मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है. शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों और एनसीआर में बारिश हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.