बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी का बयान, जनआशीर्वाद यात्रा हुई सफल, 5 हज़ार से अधिक हुए कार्यक्रम

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने आज प्रेस कॉन्फेंस करते हुए कहा कि बीजेपी ने जनआशीर्वाद यात्रा के माध्यम से 19 प्रदेशों में 265 ज़िलों को कवर किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने टीम का गठन किया था।

इसमें शहीदों से जुड़े स्थल, उनके परिवार के लोगों से मिलना, स्वतंत्रता संग्राम में अभूतपूर्व स्थान रखने वाले महत्वपूर्ण जगहों को स्पर्श करने का प्रयास किया गया।

आगे सुधांशु त्रिवेदी बोले कि 15 अगस्त से पार्टी के द्वारा नवनियुक्त मंत्रियों का अपने-अपने क्षेत्र तक जाने का एक विस्तारित कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। इस जनआशीर्वाद यात्रा में 24,000 किलोमीटर की यात्रा हुई और 5000 से अधिक कार्यक्रम हुए।

साथ ही उन्होनें कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा करीब 24,000 किमी की रही। इसमें 5,000 से अधिक कार्यक्रम हुए। ये प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जनता का विश्वास और जेपी नड्डा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की कर्मठता का जीवंत उदाहरण है।

इसी के साथ त्रिवेदी बोले कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जन आशीर्वाद यात्रा के अपेक्षा से कहीं अधिक सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं, सभी मंत्रियों और इस यात्रा के संयोजकों को बधाई दी है। 15 अगस्त से नवनियुक्त मंत्रियों का अपने-अपने क्षेत्र में जाने का एक विस्तारित कार्यक्रम पार्टी द्वारा निर्धारित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.