चौधरी सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति ने आयोजित किया चौथा प्रतिभा सम्मान समारोह

Galgotias Ad

Saurabh Kumar

चौधरी सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति की ओर से आज आईबीआई कॉलेज, ग्रेटर नॉएडा  में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह पांचवा मौका था जब शहर में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोह का संचालन विजेंदर सिंह आर्य व आलोक नागर  ने किया व अध्यक्षता पूर्व जज जयप्रकाश नागर ने की।

कार्यक्रम का विवरण देते हुए जतन सिंह भाटी व आलोक  नागर ने बताया की प्रति वर्ष समारोह में शिक्षा खेल ,कला, पत्रकारिता, सहित विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं व समाज को नई दिशा व उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों को भी सम्मानित किया जाता है।
प्रोग्राम के मुख्य अतिथि एसएसपी अजय पाल शर्मा, पूर्व डीएसपी ज्ञानेंद्र सिंह अवाना, श्री सारनाथ गांगुली, मेजर राजपाल रहे !  समिति के अध्यक्ष जतन सिंह भाटी व महासचिव आलोक नागर ने गुलदस्ता भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।  इसके बाद एक बच्चे ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम की शरुआत की।

मुख्य अतिथि एसएसपी अजय पाल शर्मा ने कहा कि सभी प्रताप प्रतिभाओं ने अपने अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और इस तरह के कार्यक्रम में इन्हे सम्मानित करने से ना सिर्फ इनका मनोबल बड़ेगा बल्की इन्हें देख कई और युवा भी प्रेरणा लेंगे। आगे उन्होंने कहा की अपने  क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ हमरी समाज के प्रति भी कुछ जिम्मेदारियाँ होती जिनका निर्वहन भी करना चाहिए।  आज सब अपने हक़ के लिए तो जागरूक है पर अपने कर्तव्यों के प्रति नहीं।

इस दौरान राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का हिसा रही रिषिका तिवारी और उनके सहभागिओ को भी एसएसपी दवरा सम्मानित किया गया।  कक्षा 10 यूपी बोर्ड में प्रथम रोहन सैनी , सेकंड  तनु तिवारी, थर्ड भावना सैनी, कक्षा 12 में फर्स्ट कुमारी प्रियंका सेकंड कुमारी अंजली कक्षा 10 में मनीष भारती सेकेंड पावर भारती थर्ड श्वेता शर्मा कक्षा 12 सीबीएसई फर्स्ट रानी सिंह सेकंड हषर्वर्धन अभिनव चौधरी, कई बच्चों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चौधरी सुखबीर प्रधान, अध्यक्ष बृजेश भाटी, गजराज सिंह नागर, सतीश नंबरदार जी राजू भाटी पाली, सुरेंद्र , धर्मेंद्र भगत जी मनीष बीडीसी लोकेश भाटी एडवोकेट जीतू गुर्जर राकेश नागर समेत काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.