मेधा पाटकर के समर्थन में स्वराज इंडिया का जंतर मंतर पर उपवास

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

NEW DELHI : स्वराज इंडिया पार्टी ने अपनी माँगो को लेकर आज जंतर मंतर पर एक दिन का उपवास पर बैठे | दरसल मामला है की सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर नर्मदा घाटी एक बार फिर तनाव में हैं। डूब रहे इलाकों को खाली कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई तारीख 31 जुलाई में कुछ ही घंटे बाकी हैं।

लेकिन धार और बड़वानी जिले के हजारों लोग डूब क्षेत्र में डटे हुए हैं। वही दूसरी तरफ बड़वानी में जहां बड़ी संख्या में लोग जल सत्याग्रह कर रहे हैं। वहीं धार जिले के चिखल्दा गांव में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर भूख हड़ताल पर बैठीं हुई हैं।  भूख हड़ताल का आज पाँचवा दिन है । उधर नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। उनकी माँग है की नर्मदा में डूब जाएंगे पर अपने घर नही छोड़ेंगे। जिसको लेकर स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगिन्दर सिंह का कहना है की केंद्र सरकार उन पीड़ितों के साथ गलत कर रही है उनकी माँग है की सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई न बड़ाई जाए | अगर उनकी माँग नहीं मानी जाती है तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.