टेन न्यूज नेटवर्क टीम को आप दस तरीक़े से मदद कर सकते है

विनम्र निवेदन

प्रिय टेन न्यूज़ नेटवर्क परिवार के सम्मानित सदस्य,

आप का निरंतर सहयोग और साथ के लिए हम आप का दिल से आभार व्यक्त करते है ।

tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल को आप सभी की लगातार भेंट, सुझावों, प्रतिक्रियाओं से हमें सहायता मिली है, जिसके लिए आप सभी का हम तहेदिल से धन्यवाद देते हैं।

हमारा पूर्ण प्रयास है की आपकी ख़बरों को आपतक तथ्यों के साथ शीघ्रतम पहुँचाया जाए |

आपको यह जान कर हर्ष होगा की टेन न्यूज़ ने नई उचाईयां हासिल की है और हमारे पाठकों एवं दर्शकों में लगातार त्रीव बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। टेन न्यूज़ यूट्यूब न्यूज़ चैनल द्वारा भी हमारी वीडियो स्टोरीज प्रतिमाह औसत तौर तीस लाख लोगों द्वारा देखें जा रहे हैं।

नॉएडा- ग्रेटर नॉएडा में न्यूज़ पोर्टल की दुनिया में नए कीर्तिमान स्थापित करने के बाद टेन न्यूज़ नेटवर्क ने नए जोश और जज्बे के साथ एन सी आर दिल्ली में भी अपनी अलग पहचान बना की है |

अब राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल बतौर पहचान बनाने हेतु प्रयासरत है। इस क्रम में हम आपके अतिवांछनीय सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

आप हमारा सहयोग निम्न दस प्रकार से कर सकते हैं :

1) हमारा वेबसाइट tennews.in पर समय-समय पर विजिट कर अपने मूल्यवान सुझाव दे कर ।

2) पेटीएम अथवा बैंक ट्रांसफर / चेक के द्वारा आर्थिक योगदान दे कर।

3) हमारे पोर्टल पर अपने उल्लेखनीय विचारों को आर्टिकल, न्यूज़, ब्लॉग के रूप में प्रकाशित करके।

4) टेन न्यूज़ लाइव शो को होस्ट कर के याँ इनमे सम्मिलित हो कर के

5) tennews.in को सब्सक्राइब करें ताकि हमारी कोई भी महत्वपूर्ण स्टोरी आप से छूट न जाए और महत्वपूर्ण अपडेट सीधे E मेल के माध्यम से आप को प्राप्त हो सकें।

6) कृपया टेन न्यूज़ यूट्यूब न्यूज़ चैनल YouTube.com/c/TenNewsDelhi को सब्स्क्राइब कर के और फेसबुक पेज facebook.com/tennews.in को लाइक कर के और सुक्ष्म त्वरित ख़बरों हेतु ट्विटर पर हमारे हैंडल को फॉलो कर के : @tennewsdotin

7) हमारी न्यूज़ और न्यूज़ वीडियोस को विभिन्न सोशल मीडिया पर शेयर कर के ज्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचने में सहयोग करें।

8 ) हमें विभिन्न क्षेत्र के ऊँचाइयाँ हासिल करने वाले हस्तियों के साथ जोड़ कर के

9 ) हमें प्रेस इन्वाइट्स और प्रेस नोट्स e-maiI पर भेज कर

10) हमे विभिन्न व्यक्तियों, संस्थाओं के उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी प्रदान करें ताकि न्यूज़ कवरेज के माध्यम से उनको और लोगों तक पहुँचाया जा सके, और आगे बढ़ावा जा सके।

आप के सहयोग का हमें इंतज़ार है

आभार सहित,
टेन न्यूज़ नेटवर्क टीम
ncrdelhi@tennews.in

Leave A Reply

Your email address will not be published.