नोएडा में म्युनिसिपल कारपोरेशन को लेकर एक बार फिर फोनरवा और नोएडा के आरडव्लूए के बीच छिड़ी जंग

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

NOIDA : नोएडा में म्युनिसिपल कारपोरेशन को लेकर एक बार फिर फोनरवा और नोएडा के आरडव्लूए के बीच जंग छिड़ गई है | दरसल फोनरवा के विपक्ष प्रत्याशी सुखदेव शर्मा ने फोनरवा पर आरोप लगाया है की पहले म्युनिसिपल कारपोरेशन के खिलाफ फोनरवा थी | जिसको लेकर फोनरवा ने नोएडा के सभी आरडव्लूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी | सुखदेव शर्मा का कहना है की उस बैठक में नोएडा के सभी आरडव्लूए के पदाधिकारियों ने म्युनिसिपल कारपोरेशन का विरोध किया | साथ ही सुखदेव शर्मा का आरोप है की फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह बीजेपी पार्टी से जुड़े हुए है और एनपी सिंह राजनीती में आने के लिए अब नोएडा में म्युनिसिपल कारपोरेशन बनाने की सहमति जता रहे है |

वही दूसरी तरफ फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह ने सुखदेव शर्मा के दिए ब्यानो पर पलटवार करते हुए बताया की जो सुखदेव शर्मा ने आरोप लगाया है वह बिलकुल निराधार है | फोनरवा ने नोएडा में म्युनिसिपल कारपोरेशन बनाने की सहमति इसलिए जताई है क्योकि एक साल से नोएडा में विकास नहीं हुआ | नोएडा प्राधिकरण के पास इतना पैसा नहीं है की अब नोएडा के सभी सेक्टरों में विकास कर सके इसलिए फोनरवा ने म्युनिसिपल कारपोरेशन बनाने की सहमति जताई है | एनपी सिंह का कहना है की नोएडा में म्युनिसिपल कारपोरेशन बनने से हर सेक्टरों में सफाई , पार्को की देखभाल , सड़के , पानी और बिजली में सुधार हो जाएगा | साथ ही एनपी सिंह का कहना है की नोएडा के अंदर नोएडा प्राधिकरण और म्युनिसिपल कारपोरेशन दोनों ही काम करेंगे |

वही सुखदेव शर्मा के ब्यानबाजी पर पलटवार करते हुए एनपी सिंह ने कहा की फोनरवा राजनीती नहीं करती है वो नोएडा के विकास के बारे में सोचती है | वही दूसरी तरफ म्युनिसिपल कारपोरेशन के मामले को लेकर आज सभी आरडव्लूए के पदाधिकारी फोनरवा के खिलाफ खड़े हो गए है | सभी आरडव्लूए के लोगों का आरोप है की जिस तरीके से फोनरवा ने म्युनिसिपल कारपोरेशन बनाने की सहमति जताई है वह बिलकुल गलत है | उनका कहना है की फोनरवा को एक बार पूछ लेना चाहिए था की जो फोनरवा ने कदम उठाया है वह सही भी है या नहीं |

सभी आरडव्लूए के पदाधिकारियों का कहना है की म्युनिसिपल कारपोरेशन बनने से नोएडा में बहुत ज्यादा समस्या खड़ी हो जाएगी | वही दूसरी तरफ कोनरवा के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अशोक हाक़ का कहना है की म्युनिसिपल कारपोरेशन के मामले में आरडव्लूए और एनपी सिंह का तालमेल नहीं चल रहा है | उनका आरोप है की एनपी सिंह राजनीती में आने के लिए ये कदम उठा रहे है | वही एक महीने पहले सभी आरडव्लूए के लोगों ने म्युनिसिपल कारपोरेशन का विरोध किया लेकिन एनपी सिंह ने सभी आरडव्लूए के खिलाफ ये कदम उठाया है |

साथ ही कोनरवा के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अशोक हाक़ ने बताया की एक तरफ फोनरवा के पदाधिकारी कहा रहे है की वह म्युनिसिपल कारपोरेशन के खिलाफ है और उनके अध्यक्ष एनपी सिंह म्युनिसिपल कारपोरेशन नोएडा में बनने की सहमति जता रहे है जिससे ये साफ हो जाता है की फोनरवा और अध्यक्ष में तालमेल नहीं चल रहा है | वही कोनरवा के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अशोक हाक़ ने फोनरवा और एनपी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा की एक तरफ ये लोग नॉएडा की विकास के बारे में सोचते है वही दूसरी तरफ इनके अंदरखाने में कुछ और चल रहा है |

म्युनिसिपल कारपोरेशन के मामले में चल रहे विवाद को लेकर फोनरवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के. के. जैन का कहना है की फोनरवा और नोएडा की सभी आरडव्लूए क्व पदाधिकारियों की एक जनरल बैठक हुई थी जिसमे सभी आरडब्लूए के पदाधिकारी ने नोएडा में म्युनिसिपल कारपोरेशन बनने का विरोध किया था | जिसमे फोनरवा के सभी पदाधिकारी ने नोएडा के सभी आरडब्लूए का सपोर्ट किया था | वही दूसरी तरफ फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह के मामले में उनका कहना है की नोएडा में म्युनिसिपल कारपोरेशन बनने के बारे में एनपी सिंह ने आमतौर से अपनी राय रखी है | वही उनका कहना है की एनपी सिंह की राय से फोनरवा का कोई मतलब नहीं है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.