नोएडा स्टेडियम में तीन दिवसीय “फ्लॉवर शो” पुरस्कार समारोह के साथ हुए समापन

Shaihzad Abid (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News Delhi :

Galgotias Ad

नॉएडा नोएडा स्टेडियम में तीन दिन से चल रहा नॉएडा फ्लावर शो आज पुरस्कार सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ| लगभग सौ से अधिक लोगों को पुरुस्कार से नवाज़ा गया|



22 फरवरी को 33 वें फ्लावर शो की शुरुआत हुई। नोएडा प्राधिकरण के तरफ से यह प्रदर्शनी आयोजित की गयी थी, उसी दिन नॉएडा प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन द्वारा फीता काट कर “नॉएडा फ्लावर शो का उद्धघाटन किया गया था|

हज़ारो फूल प्रेमी लोगों ने रंग बिरंगे फूलों की अनेक प्रजातियों को देखा। प्रदर्शनी में कई प्रकार के फूल प्रदर्शित किए गए। बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी में फूलों के प्रति खास लगाव देखा गया।

लाल ,गुलाबी, हरा, नीला और पीला तो छोडिये कोई एसा रंग नहीं जो यहाँ न हो, यहाँ सभी रंगों के फूलो की धीमी धीमी खुशबू लोगो को अपनी ओर खींचे रखा।

दूर दूर तक रंग बिरंगे फूलो को देखते ही ऐसा लगता है की फूलो के किसी बगीचे में खडे हो, लेकिन ये बगीचा नही ये तो नॉएडा का स्टेडियम है जहा 3 दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में देश के कोने कोने से सैकड़ों प्रजातियों के पुष्प प्रदर्शन के लिए रखे गए है|

पुलवामा में शहीद हुए सेनिको को याद करने के बाद शुरू हुई इस पुष्प प्रदर्शनी में इतनी वैरायटी के फूल है कि अगर आप सिर्फ देखने यहाँ आये है तो भी कुछ न कुछ लेकर ही जायँगे,इस बार सबसे ज्यादा ऐसे पौधों को लगाया गया है जो बढ़ते प्रदूषण को लेकर लोगों को राहत दे सकें,22 ,23 और 24 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम मे लोगों का भी जबरदस्त आवागमन हो रहा है।

फ्लावर शो में पुष्प जैसे एलीसम, कारनेशन, गेंदा, गुलदावदी, डहलिया, डाइएंथस, गुलाब, कारनेशन, पैंजी, साल्विया, पिटूनिया इत्यादि आदि प्रदर्शित किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.