टोल फ्री होने के बावजूद आपातकालीन सेवा वाले वाहन से यमुना एक्सप्रेस वे पर वसूला गया टोल टैक्स

Abhishek Sharma /Lokesh Goswami

Galgotias Ad

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच यमुना एक्सप्रेसवे आपातकालीन सेवाओं के लिए टोल फ्री किया गया था। जिसके बावजूद ट्रक में दवाइयां ले जा रहे वाहन चालक से ₹855 का टोल वसूला गया।

चालक ने जब टोल फ्री होने की बात का हवाला दिया तो चालक के साथ टोल कर्मियों ने अभद्रता की। टोल कर्मियों का कहना था कि यह निजी टोल टैक्स है, प्राधिकरण की किसी प्रकार की गाइडलाइन यहां नहीं मानी जाएंगी।

इसके बाद ट्रक चालक ने जब आपातकालीन सेवा की परमिशन दिखाइए तो टोल कर्मियों ने चालक के साथ अभद्रता की और मारपीट पर उतारू हो गए।

वही इस संबंध में यमुना प्राधिकरण के आला अधिकारियों से शिकायत की गई। इस बारे में यमुना प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि प्राधिकरण की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आपातकालीन सेवाओं वाले वाहनों से किसी प्रकार का टोल न वसूला जाए।

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर यह घटना हुई है तो इसके बारे में टोल टैक्स संचालकों से सवाल जवाब किए जाएंगे एवं उचित कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.