योगी ने फिर से चलाई तबादला एक्सप्रेस, नोएडा, ग्रेटर और यमुना प्राधिकरण के 39 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Ten News Network

Galgotias Ad

नोएडा :– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई, जिसमे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी, महाप्रबन्धक, उप महाप्रबंधक और सीनियर मैनेजर लेवल के 39 अफसर यात्रियों के रूप में शामिल हुए।

आपको बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के कई अधिकारी गोरखपुर और कानपुर भेजें गए। खासबात यह है कि कई पुराने अधिकारियों को फिर से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में ट्रांसफर किया गया है। जिनको कुछ सालों पहले गौतमबुद्ध नगर से विदाई दी गई थी।

सभी अधिकारियों को उत्तर प्रदेश शासन ने तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। बता दे कि नोएडा प्राधिकरण में तैनात सीनियर मैनेजर वैभव गुप्ता का तबादला यूपीसीडा कानपुर, मैनेजर मुकेश गोयल का तबादला गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण, प्रबंधक श्यामा प्रसाद का तबादला यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, मैनेजर योगेंद्र पाल सिंह का तबादला गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण, सहायक अरविंद कुमार भाटी का स्थानांतरण गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण, सहायक संदीप कुमार का स्थानांतरण गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण, सहायक प्रबंधक कंचन हंसपाल का स्थानांतरण यमुना अथॉरिटी किया गया है।

वही दूसरी तरफ नोएडा अथॉरिटी के सीनियर मैनेजर एसपी सिंह को प्रोन्नत कर के उप महाप्रबंधक बनाया गया है और उन्हें एकबार फिर नोएडा अथॉरिटी में ही तैनाती दी गई है। साथ ही यमुना अथॉरिटी में तैनात सीनियर मैनेजर संजय पाराशर को इसी पद पर नोएडा भेजा गया है। सहतरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण जौनपुर में तैनात मैनेजर आलोक कुमार अग्रवाल का तबादला नोएडा प्राधिकरण में किया गया है।

वही महाप्रबंधक मीना भार्गव को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से यूपीसीडा भेजा गया है। उप महाप्रबंधक श्रीपाल को यूपीसीडा कानपुर स्थानांतरित किया गया है। मैनेजर छाया सिंह का स्थानांतरण यूपीसीडा कानपुर समेत अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर गोरखपुर, कानपुर और यूपीसीडा में किया गया है।

यमुना प्राधिकरण की बात करें तो ग्रेटर नोएडा के सहायक प्रबंधक सुरेंद्र सिंह को इसी पद पर यमुना अथॉरिटी स्थानांतरित किया गया है। गाजियाबाद ट्रोनिका सिटी में तैनात सहायक प्रबंधक प्रेमचंद्र का तबादला यमुना अथॉरिटी किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.