नोएडा में थम नही रहा मुठभेड़ों का सिलसिला, सेक्टर 8 में गोलीबारी के बीच 2 गिरफ़्तार
Lokesh Goswami Ten News
नोएडा पुलिस द्वारा बदमाशों के साथ मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है पिछले कई दिनों से नोएडा पुलिस की गोली का शिकार हो रहे है बदमाश। इसी कड़ी में आज थाना सेक्टर 20 पुलिस ने भी एक अंतराज्जीय शातिर बदमाश को अपनी गोली का शिकार बनाया ,वही उसका एक साथी भी पुलिस की गिरफ्त में चढ़ा है ,पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार , कैश और एक चोरी की बाइक भी बरामद की है
आपको बता दे कि नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस की गोली का निशाना बनाया यह बदमाश मुशीर उर्फ मुत्ता है ,जो बेहद ही शातिर बदमाश है ,पुलिस जानकारी के अनुसार बदमाश पर दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर करीब 20 अलग-अलग मामलों के मुकदमे दर्ज हैं पुलिस एसएसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि नोएडा सेक्टर 8 में चेकिंग के दौरान मुशीर अपने एक साथी हर्ष गुप्ता के साथ बाइक से जा रहा था
,तभी पुलिस से इनकी मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान मुशीर पुलिस की गोली से घायल हो गया, वहीं मौके से फरार होने की कोशिश करने वाले इसके साथी हर्ष गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,फिलहाल घायल बदमाश का नोएडा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। ,
इसके साथी हर्ष से पुलिस पूछताछ कर रही है और इनके द्वारा की गई घटनाओं की जानकारी निकाल रही है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों के पास से करीब 1 लाख 5 हजार कैश, एक अवैध पिस्टल, एक तमंचा, करीब 15 कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है