बीएसएफ  मुख्यालय में भी कोरोना की दस्तक, दो मंजिल सील ,  अब तक 54 जवान हुए कोरोना से संक्रमित 

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– राजधानी दिल्ली में एक बड़ी खबर सामने आई है. सीआरपीएफ के बाद अब सीमा सुरक्षा बल के दिल्ली स्थित मुख्यालय की दो मंजिल को सील कर दिया गया है | बीएसएफ के 37 और जवान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद संक्रमण की चपेट में आए जवानों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है |

आपको बता दे कि यहां कार्यरत एक कर्मचारी में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मुख्यालय के दो फ्लोर को सील करने का निर्णय लिया गया है. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी |

बीएसएफ का 8 मंजिला मुख्यालय लोधी रोड पर स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में है|  यहीं पर सीआरपीएफ का मुख्यालय भी है. उन्होंने कहा कि स्टाफ के एक सदस्य के संक्रमित मिलने के बाद बीएसएफ मुख्यालय की दो मंजिल को सील कर दिया गया है |

दोनों फ्लोर को सेनिटाइज करने की कवायद जारी है. अधिकारियों ने कहा कि संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. उन्‍होंने बताया कि फिलहाल ड्यूटी पर अभी बेहद कम कर्मचारी ही हैं |

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में सुरक्षाकर्मी भी आ गए हैं. इससे पहले रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्‍यालय को सील कर दिया गया था |

सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के निजी कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यालय को सील करने का फैसला किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यालय में विशेष महानिदेशक  पद पर काम कर रहे अधिकारी का निजी सचिव संक्रमित पाया गया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.