शादी से लौट रहे परिवार पर 25 लोगों ने किया हमला, 2 सगे भाइयों की मौत

ABHISHEK SHARMA

Greater Noida : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, तीन लोग इस फायरिंग में घायल भी हो गए हैं। दोनों पक्षों में आपसी रंजिश के चलते हत्या की गई।

बता दें कि शुक्रवार सुबह दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ था। विवाद धीरे-धीरे बढ़ता चला गया और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर ताबड़तोड़ फयरिंग शुरू कर दी।  ताबड़तोड़ फायरिंग से दूसरे पक्ष के 5 लोगों को गोली लगी, जिसमें 2 की मौत हो गई और 3 घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह मामला रबूपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर बांगर गांव की है जहां एक रंजिश के कारण 2 लोगों की जान चली गई।

वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गांव में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। ताकि किसी तरीके का दोबारा कोई विवाद उत्पन्न न हो सके। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच सुबह भी विवाद हुआ था जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी। लेकिन पुलिस जब तक कार्रवाई कर पाती उससे पहले एक बार फिर से दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई जिसमें 2 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हर आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन देखने वाली बात यह है कि दोनों पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.