नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा में लगाए गए टायर किलर ब्रेकर्स, उलटी दिशा में जाने पर अब भुगतना होगा भारी खामियाज़ा
Talib Khan
Noida, (7/1/2019): नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा में ट्रैफिक व्यवस्था को सही बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की है | नोएडा प्राधिकरण ने रॉन्ग साइड से आने वाले वाहनों पर रोक के लिए नॉर्थ आई चौराहे के पास सेक्टर-77 के सामने टायर किलर्स लगा दिए हैं। अब वाहन चालक यहां से रॉन्ग साइड जाने से कतराएंगे। वही इस पहल से नोएडा में चल रहे सड़क हादसे में रोकथाम लगेगी |
देश में पुणे के बाद नॉएडा ही दूसरा शहर है जहां इस योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अभी प्रयोगत्मक तौर पर टायर किलर ब्रेकर्स लगाए जा रहे हैं । नॉएडा में कुछ जगहों पर ये योजना सफल हुई तो इन ब्रेकर्स को आगे लगाया जाएगा। अभी तीन कंपनियों का चयन किया गया है। सेक्टर 70 सेक्टर 74 का चौराहा सेक्टर 77 नॉर्थ आई जंक्शन होशियार पर्यटन के पास सेक्टर 61 में साईं मंदिर के यू टर्न के पास सेक्टर 75 मेट्रो स्टेशन के ब्रेकर लगाए जाएंगे।
खासबात यह है की यहां पर कुल 11 पीस में ये किलर लगाए गए हैं। जो वाहन सीधे तरफ से आ रहे होंगे उनके लिए ये टायर किलर एक ब्रेकर का काम करेगा। जब वाहन इस पर से गुजरेगा तो इसमें लगे किलर पीस नीचे दब जाएंगे और वाहन निकल जाएंगे। जो वाहन यहां से रॉन्ग साइड से जाने की कोशिश करेगा उसके पहिए यहां पहुंचने के बाद इनकी चपेट में आ जाएंगे और वो पंचर हो जाएंगे।
आपको बता दे की नोएडा में सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन , सेक्टर-61, निकट साईं मंदिर यू टर्न ,होशियारपुर यू टर्न , सेक्टर-16ए फ्लाईओवर इन जगहों पर टायर किलर्स भी लगेंगे |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.