बैंक में रखा एक किलो से अधिक बंधक सोना हुआ चोरी, मामला जान उड़ जाएंगे होश

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Noida (20/08/19) : सेक्टर-27 स्थित शिवालिक मार्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा से एक किलो से अधिक बंधक सोना चोरी हो गया। जांच के दौरान बैंक प्रबंधन को पता लगा कि तिजोरी में रखे सोने के पैकेट पर लगी बैंक की सील के साथ छेड़छाड़ हुई है। इस दौरान कुछ आभूषणों को नकली कर बदला भी गया है।

प्राथमिक जांच के बाद बैंक प्रबंधन की तरफ से क्लस्टर हेड एनसीआर संदीप रात्रा ने ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर धीरज तिवारी, क्रेडिट एग्जिक्युटिव विपिन कसाना व सौरव चौधरी के खिलाफ खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कोतवाली सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार बैंक की एक शाखा विनायक हास्पिटल के पास सेक्टर 27 में मौजूद है। जिसमें सामान्य बैंकिग कारोबार के तहत ऋण सुविधा भी उपलब्ध है। जिसके तहत सोने के आभूषण के विपरीत ऋण की सुविधा दी जाती है।



शिकायत के अनुसार 21 जून को बैंक के एक ग्राहक आए व लोन के एवज में अपना जमा गोल्ड वापस करने का अनुरोध किया। आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के बाद बैंक अधिकारियों ने पैकेट को बैंक की तिजोरी से बाहर निकाला तो पाया की सोने के आभूषण के पैकेट पर लगी बैंक सील के साथ छेड़छाड़ की गयी है।
इसके बाद उस पैकेट का मूल्यांकन व ऑडिट कराया गया। जिससे पता लगा कि सोने के आभूषण के दो पैकेट पर लगी बैंक सील के साथ छेड़छाड़ कर पैकेट में रखे गए कुछ सोने के आभूषण में से चोरी करने के पश्चात नकली आभूषणों से बदल दिया गया है। शिकायत के अनुसार बैंक की इस शाखा में तीनों आरोपित कार्यरत थे।

आरोप है कि इन तीनों आरोपित ने जानबूझकर बंधक संपत्ति को चोरी कर के बेच दिया है। इससे बैंक को करीब 40 लाख रुपये की आर्थिक हानि हुई है व बैंक की छवि भी ग्राहकों के समक्ष धूमिल हुई है। इस प्रकरण से जुलाई माह में एसएसपी से शिकायत की गई थी।

बैंक में रखा एक किलो से अधिक बंधक सोना हुआ चोरी, मामला जान उड़ जाएंगे होश

सेक्टर-27 स्थित शिवालिक मार्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा से एक किलो से अधिक बंधक सोना चोरी हो गया। जांच के दौरान बैंक प्रबंधन को पता लगा कि तिजोरी में रखे सोने के पैकेट पर लगी बैंक की सील के साथ छेड़छाड़ हुई है। इस दौरान कुछ आभूषणों को नकली कर बदला भी गया है।

प्राथमिक जांच के बाद बैंक प्रबंधन की तरफ से क्लस्टर हेड एनसीआर संदीप रात्रा ने ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर धीरज तिवारी, क्रेडिट एग्जिक्युटिव विपिन कसाना व सौरव चौधरी के खिलाफ खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कोतवाली सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार बैंक की एक शाखा विनायक हास्पिटल के पास सेक्टर 27 में मौजूद है। जिसमें सामान्य बैंकिग कारोबार के तहत ऋण सुविधा भी उपलब्ध है। जिसके तहत सोने के आभूषण के विपरीत ऋण की सुविधा दी जाती है।
शिकायत के अनुसार 21 जून को बैंक के एक ग्राहक आए व लोन के एवज में अपना जमा गोल्ड वापस करने का अनुरोध किया। आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के बाद बैंक अधिकारियों ने पैकेट को बैंक की तिजोरी से बाहर निकाला तो पाया की सोने के आभूषण के पैकेट पर लगी बैंक सील के साथ छेड़छाड़ की गयी है।
इसके बाद उस पैकेट का मूल्यांकन व ऑडिट कराया गया। जिससे पता लगा कि सोने के आभूषण के दो पैकेट पर लगी बैंक सील के साथ छेड़छाड़ कर पैकेट में रखे गए कुछ सोने के आभूषण में से चोरी करने के पश्चात नकली आभूषणों से बदल दिया गया है। शिकायत के अनुसार बैंक की इस शाखा में तीनों आरोपित कार्यरत थे।

आरोप है कि इन तीनों आरोपित ने जानबूझकर बंधक संपत्ति को चोरी कर के बेच दिया है। इससे बैंक को करीब 40 लाख रुपये की आर्थिक हानि हुई है व बैंक की छवि भी ग्राहकों के समक्ष धूमिल हुई है। इस प्रकरण से जुलाई माह में एसएसपी से शिकायत की गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.