नोएडा में धारदार हथियार से युवक की हत्या, पुलिस जाँच में जुटी
ROHIT SHARMA / ABHISHEK SHARMA
नोएडा :– नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर गांव में एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से फिरोजाबाद निवासी 30 वर्षीय श्याम सुंदर पुत्र राकेश कुमार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर गांव में किराये के मकान में रहता था। पड़ोसियों का कहना है कि वह लगभग चार महीने पहले यहां रहने आया था।
साथ ही उनका कहना है की उसका शीशे का काम था , उसके परिवार में उसकी पत्नी और बच्चे हैं। शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीओ ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सदरपुर में किराये के मकान में रहने वाले व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन में मृतक के शरीर और गले पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। इससे प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि किसी ने उसकी हत्या की है। पुलिस घटना के पीछे के कारणों और हत्यारों का पता लगा रही है।
फ़िलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , साथ ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है , जिससे आरोपी की पहचान हो सके |