एमिटी विश्वविद्यालय के अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री डा जितेंद्र सिंह ने प्रतिभागियो से साझा किया अनुभव

एमिटी स्कूल ऑफ़ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी के इलेक्ट्रोनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग विभाग द्वारा ‘‘सिग्नल प्रोसेसिंग एंड इंटीग्रेटेड नेटवर्क’’ विषय पर दो दिवसीय आॅनलाइन 8वे अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका आज समापन हो गया। समापन समारोह में केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री डा जितेंद्र सिंह, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान, एमिटी सांइस टेक्नोलाॅजी इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती और रितनंद बलवेद मेडिकल फांउडेशन के बोर्ड आॅफ गर्वनर के चेयरमैन डा अजित के नागपाल ने वैज्ञानिक, अकादमिक, शोधार्थियों, उद्यमियों और छात्रों से अपने विचारों को साझा किया। इस सम्मेलन का उददेश्य सिग्नल प्रोसेसिंग एवं इटीग्रेटेड नेटवर्क के क्षेत्र में कार्य कर रहे वैज्ञानिकों, अकादमिकों को आधुनिकता, नये विचारों को प्रकट करने और शोध को प्रोत्साहन देने के लिए एक मंच प्रदान करना था।

इस 8वे अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन समापन समारोह में अतिथियों द्वारा कैलीफोर्निया इंस्टीटयूट आॅफ टेक्नोलाॅजी के नासा जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा गौतम चट्टोपाध्याय, आॅक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के डायरेक्टर आॅफ डिपार्टमेट आॅफ इंजिनियिरंग साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर डा जस्टीन पी कून, यूके के क्वीन यूनिवर्सिटी बेलफास्ट के कम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग एंड सिग्नल प्रोसेसिंग ईसीआईटी इंस्टीटयूट के प्रोफेसर डा माइकल मैथ्यू को प्रोफेसरशिप की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस आॅनलाइन सम्मेलन में यूएसए, यूके, रशिया, ओमान, साउथ कोरिया, रेामानिया एवं लक्सेमबर्ग से 45 अंर्तराष्ट्रीय प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें पूरे विश्व से शोधार्थियों द्वारा दो दिवसीय के 42 तकनीकी सत्रों में 213 पेपर प्रस्तुत किये गये।

समापन समारोह में केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री डा जितेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि डा अशोक कुमार चौहान अकादमिक के क्षेत्र में मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे है जिससे गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगो को प्रोत्साहन मिल रहा है। यह एक बेहतरीन संयोग है कि आजादी के 75 वें वर्षंगांठ पर एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह समय सभी क्षेत्रों में नये संकल्पों का समय है। डा सिंह ने कहा कि आजादी के 100 साल के उपरंात सभी रोडमैप विज्ञान और तकनीक पर आधारित होगें। आज भारत की वैज्ञानिक क्षमता को पूरे विश्व में मान्यता प्राप्त हो रही है। इससे पूर्व नीती योजनाओं के स्तर पर कमी और अनुचित निजीकरण के कारण हम पीछे रह गये थे किंतु पिछले 7 सालों में माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विज्ञान और तकनीक को प्रोत्साहन मिला है और क्रंातिकारी बदलाव की स्वंतंत्रता से हमने स्पेस क्षेत्र में निजी संस्थानों के लिए खोल दिया है। उन्होनें एमिटी द्वारा किये जा रहे शोध और नवोन्मेष की सराहना करते हुए कहा कि एमिटी समय से आगे के बारे में सोचता है। यह सम्मेलन इंटेलिजेंस, एआई, रोबोटिक्सा आदि क्षेत्रों में सिग्नल प्रोसेसिंग का हदय है जिससे भारतीय आधुनिकता को भविष्य में बेहतर और स्मार्ट तरीके से जोड़ेगा। माननीय मंत्री ने परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए एमिटी को सहयोग करने की पेशकश भी की।

एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरे लिए बहुत बड़ा प्रसन्नता का दिवस है। हर व्यक्ति का जीवन में एक उददेश्य होता है, मेरे जीवन का उददेश्य भारत को ज्ञान की महाशक्ती बनाना है और वो केवल विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार से संभव है और इसके बाद भारत को वैश्विक महाशक्ती बनाना है। माननीय केन्द्रीय मंत्री डा जितेंद्र सिंह से हमे मार्गदर्शन लेकर अपने इस उददेश्य को पूरा करना है। इस सम्मेलन में आये सभी सस्थानों के साथ आपसी सहयोग से हम शोध और नवाचार को बढ़ावा देगें। एमिटी विश्वविद्यालय मे ंहम छात्रों को शोध हेतु प्रोत्साहित करते है।

एमिटी सांइस टेक्नोलाॅजी इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती ने शोध और नवाचार के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में एमिटी स्कूल ऑफ़ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी के संयुक्त प्रमुख डा अभय बंसल, डा मनोज कुमार पांडेय, सहित एमिटी स्कूल आॅफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी के डा प्रदीप कुमार, डा अश्विनी कुमार दूबे ने अपने विचार व्यक्त किये।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.