बैंक कर्मचारियों ने की हड़ताल, जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

NEW DELHI : बैंकों के विलय को लेकर विरोध एवं अन्य मांगों को लेकर आज बैंकों के कर्मचारियों ने जंतर मंतर पर हड़ताल कर प्रदर्शन किया | इसके कारण सामान्य बैंकिंग गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं |

हड़ताल की कॉल यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन यूएफबीयू के तत्वाधान में विभिन्न यूनियनों ने किया है | बैंक यूनियनों की मांग है कि केन्द्र सरकार द्वारा मर्जर की प्रक्रिया को रोका जाए और देशभर में बैंक कर्मियों को नोटबंदी के दौरान किए गए ओवरटाइम का भुगतान बतौर बोनस किया जाए | साथ इस हड़ताल में यूएफबीयू नौ यूनियनों ने हिस्सा लिया |

United Forum of Bank Union Protests at Jantar-Mantar, demands demonetization over time benefits

वही इसमें आल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन एआईबीओसी, आल इंडिया एंप्लायज एसोसिएशन एआईबीईए तथा नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स एनओबीडब्ल्यू सभी संगठन इस हड़ताल में शामिल रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.