Unregulated Meat Vendors Protested at Noida City Magistrate Office Against Govt. Ban
ROHIT SHARMA , TEN NEWS
प्रदेश सरकार द्वारा अवैध बूचड़ खाने और मीट की दुकानें बंद कराने को लेकर सेकड़ो रेहड़ी पटरी व दुकाने पर मांस मछली मुर्गा बेचने वाले लोगो ने आज नॉएडा के सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया। मीट की दुकानें बंद होने के बाद से ही मीट विक्रेता सड़को पर आ गए है उनका कहना है की जब से यूपी सरकार ने मीट की दुकानें बंद करवाई है उनका काम ठप हो गया हैं जिसके चलते उन्हें अपना पेट पालने में भी परेशानी आ रही हैं। इसी मुद्दे को लेकर आज वह सिटी मजिस्ट्रेट के पास ज्ञापन देने और अपनी मांग रखने आये है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भी यह बताना चाहते की उन्होंने इस तरह सभी मीट की दुकानें बंद करवा कर गलत किया हैं। और उन्हें अपना फैसला वापस लेना लेकर हमारी दुकानों को खुलवाना होगा नही तो वह आगे इससे भी ज्यादा बड़ा कदम उठाएगे।
यूपी सरकार ने अवैध मीट व बूचड़ खाने को बंद करने का आदेश जारी किया है तभी से सभी मीट की दुकानें व बूचड़ खाने बंद हो रहे हैं। ऐसे में जिन्होंने लाइसेंस लेकर मीट की दुकानें लगा रखी है उनकी दुकाने भी बंद करवा दी गई हैं। जिसको लेकर आज नॉएडा के तमाम मीट विक्रेताओ ने नॉएडा के सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में लगभग 200 से 250 लोग मौजूद थे जिनका कहना हैं कि जब से उनकी मीट की दुकानें सरकार ने बंद करवाई हैं तब से उनका काम बंद हो चूका है जिसके चलते उन्हें अपना पेट पालने में भी परेशानी हो रही हैं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्य से मांग की के उनकी दुकानें खुलवाई जाये नही तो वह और बड़ा प्रदर्शन करेंगे। और ज्यादातर के पास लाइसेंस है बावजूद इसके उनकी दुकाने बंद करवा दी। उनका कहना है कि उन्होंने 2005 में लाइसेंस लिया था। जिसको अब वह रेनियु नही कर रहे हैं। लाइसेंस होने के बाद भी उनकी दुकाने बंद क्यों करवा दी गयी हैं। इस प्रदर्शन में नॉएडा के सेक्टर-8 व 9 तमाम मीट विक्रेता और सेक्टर-63 व फेस थ्री के मछली बाजार के लोग शामिल थे। छोटी छोटी मीट की दुकानो के लोग इससे खासा परेशान हो रहे हैं
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.