यूपी बोर्ड के 12वीं में अंजलि और 10वीं रमनदीप ने गौतमबुद्ध नगर में किया टॉप, लड़कियों ने मारी बाजी
ROHIT SHARMA / JITENDER PAL
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं रिजल्ट आज घोषित हो गए है। वही आज दोपहर 12 बजे से ही नोएडा के सायबर कैफे और स्कूलों में विद्यार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था | रिजल्ट आने से पहले विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान कम नजर आ रही थी | जैसे ही यूपी बोर्ड की साइट पर रिजल्ट आना शुरू हुआ , वैसे ही विद्यार्थियों के दिल की धड़कन तेज होनी शुरू हो गई थी , कोई सोच रहा था क्या वो पास हो जाएगा , या किसी के दिमाग में चल रहा था की उसको प्रथम स्थान मिलेगा, क्योकि विद्यार्थियों ने परीक्षा में बहुत मेहनत करी है |
आपको बता दे की यूपी बोर्ड में 10वीं में 80.07 स्टूडेंट्स और 12वीं में 70.06 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे परिणाम घोषित किए। हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंशी और इंटर में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है।
दरअसल इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया गया। जबकि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च तक चली थीं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में 58,06,922 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में कुल 31,95,603 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2019 में 26,11,319 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इण्टर की परीक्षा 16 दिन में समाप्त हो गई थी।
हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। लड़िकयां 83.98 प्रतिशत पास हुई हैं और लड़के 76.66 प्रतिशत पास हुए हैं। लड़कियां 7.32 प्रतिशत अधिक संख्या में पास हुईं। इंटरमीडिएट में कुल परिणाम 70.06 प्रतिशत रहा। छात्राएं 76.46 फीसदी और छात्र 64.40 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। छात्राओं का परिणाम लड़कों से 12.06 प्रतिशत ज्यादा रहा।
वही जिला गौतमबुद्ध नगर की बात करे तो यूपी बोर्ड के हाईस्कूल में रमनदीप ने 90.33 प्रतिशत लाकर जिला गौतमबुद्धनगर में टॉप आए हैं। तो वहीं 12वीं में अंजलि परमार ने 83.80 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
वही इस मामले में टेन न्यूज़ की टीम ने नोएडा स्थित राजकीय इंटरमीडिएट स्कूल के बच्चों से खास बातचीत की , जिन्होंने 12वी की परीक्षा दी है , जो इस स्कूल में फर्स्ट डिवीज़न , 2 डिवीजन , 3 डिवीजन प्राप्त किए है | उनका कहना है की इस परीक्षा में बहुत मेहनत की है, जिसके कारण इतना बढ़िया परिणाम आया है | स्कूल की बात करे तो अध्यापक ने बहुत साथ दिया , जिस विषय में परेशनी होती थी , उसके लिए हमे अलग से अलग से पढ़ाते थे | साथ ही उनका कहना है की अभिभावकों का पूरा समर्थन हमे मिला है , रिजल्ट को लेकर अभिभावक समेत टीचर भी बहुत खुश है | वही दूसरी तरफ आगे कॉलेज की तैयारी है , जिसके लिए फॉर्म भर चुके है , जिसका टेस्ट होना बाकि है |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.