पर्यावरण दिवस पर सीएम योगी ने किया पौधारोपण, प्रकृति को सुंदर बनाने का लिया संकल्प

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

र्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौधारोपण किया और प्रदेशवासियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए संदेश दिया। उन्होंने स्वयं एक पौधा लगाया और उसे पानी से सींचा। सीएम योगी ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर प्रकृति को सुंदर बनाने का संकल्प लेने से बेहतर कुछ नहीं।

सीएम ने एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत जुलाई के पहले हफ्ते से होगी। जुलाई के प्रथम सप्ताह में 1 दिन में 25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।

पूरे सीजन में लगभग 30 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। रोपित किए जाने वाले सभी पौधे फलदार छायादार और इमारती लकड़ी वाले होंगे। खास तौर पर गंगा और यमुना के तटवर्ती क्षेत्रों पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा।

सीएम योगी ने कहा है कि गंगा यमुना के तटवर्ती किसानों को खेतों में पौधे लगाने पर सरकारी सहायता दी जाएगी. जो किसान अपने खेतों में फलदार वृक्षों को लगाएगा उसके लिए भी विशेष स्कीम होगी।

इस स्कीम के तहत 3 साल सरकार उसका सहयोग करेगी. जो लोग मेड़ पर बिना केमिकल, फ़र्टिलाइज़र के पौधे लगाएंगे, उन्हें सरकार मुफ्त पौधे उपलब्ध कराएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.