सीएम की समीक्षा से फ्लैट बायर्स को उनके सपनो का घर मिलने की जगी आस, योगी आदित्यनाथ ने दिया आश्वासन
Abhishek Sharma / Photo & Video By Baidyanath Halder
इस बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह,औद्योगिक विकास राज्य मंत्री सुरेश राणा,सांसद डॉ महेश शर्मा, तीनों विधायक, मंडलायुक्त मेरठ अनीता सी मेश्राम, अप्पर पुलिस महानिदेशक सहित तीनों प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी , फ्लैट बायर्स एसोसिएशन से नेफ़ोमा अध्यक्ष अन्नू खान, नेफ़ोमा मंडली से रश्मि पांडे, आसिम खान, रामकृपाल कुशवाहा, आदित्य अवस्थी संजय नैनवाल, अभय जैन के अलावा राजीव निझावन व लगभग सभी बड़े प्रोजेक्टों के बायर्स प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.