सीएम की समीक्षा से फ्लैट बायर्स को उनके सपनो का घर मिलने की जगी आस, योगी आदित्यनाथ ने दिया आश्वासन

Abhishek Sharma / Photo & Video By Baidyanath Halder

Greater Noida (15/06/19) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में तीनों प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ व्यापारियों, फ्लैट बायर्स, बिल्डर्स, किसान और अन्य संगठनों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए निस्तारण के लिए आदेशित भी किया।

इसी दौरान फ्लैट बायर्स के मुद्दों को लेकर नेफ़ोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने 9 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौपा। अन्नू खान ने सभी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इसी के साथ-साथ किस तरह से इन समस्याओं से छुटकारा पाया जाए उसके लिए भी अन्नू खान ने मुख्यमंत्री को कई बेहतर सुझाव दिये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुना तथा संबंधित प्राधिकरण के अधिकारियों को उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देश भी दिए।



सीएम योगी से मिलने के बाद नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने टेन न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी फ्लैट बायर्स की मांग सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रखी। जिसपर सीएम ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में बायर्स की समस्याओं के संबंध में प्रदेश सरकार के द्वारा कार्यवाही की गई है तथा करीब एक लाख बायर्स को फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं।  उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा में विगत 2 वर्षों में करीब 52 हजार फ्लैटो पर कब्जा दिलाया गया। जबकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्थापना से लेकर 2 वर्ष पूर्व तक केवल 26000 बायर्स को हो फ्लैट उपलब्ध कराए गए थे।

योगी जी ने सख्त लहजे में कहा कि बायर्स के हितों के साथ खिलवाड़ करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय का पालन करेगी।  उन्होंने आश्वस्त किया कि समस्याओं के प्रति वे सजग हैं तथा सरकार की पूरी सहानुभूति बायर्स के साथ है।
इसी के साथ साथ नेफ़ोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह को मंत्री समिति में शामिल करने की मांग की। अन्नू खान ने कहा कि मंत्री समिति के लोगों को यहां स्थानीय समस्याओं के बारे में इतनी जानकारी नहीं जितनी क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह रखते हैं और ऐसा ही सदस्य चाहिए समिति में जो यहां लोगों की पीड़ा को समझे और उनकी समस्याओं को सही ढंग से आपके समक्ष प्रस्तुत कर सके।

इस बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह,औद्योगिक विकास राज्य मंत्री सुरेश राणा,सांसद डॉ महेश शर्मा, तीनों विधायक, मंडलायुक्त मेरठ अनीता सी मेश्राम, अप्पर पुलिस महानिदेशक सहित तीनों प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी , फ्लैट बायर्स एसोसिएशन से नेफ़ोमा अध्यक्ष अन्नू खान, नेफ़ोमा मंडली से रश्मि पांडे, आसिम खान, रामकृपाल कुशवाहा, आदित्य अवस्थी संजय नैनवाल, अभय जैन के अलावा राजीव निझावन व लगभग सभी बड़े प्रोजेक्टों के बायर्स प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.